Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कुचाई की दिवंगत होमगार्ड जवान नम्रता सामड़ हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को न्याय मार्च निकाला गया. जिप सदस्य जिंगी हेंब्रम के नेतृत्व में कुचाई साप्ताहिक हाट से प्रखंड कार्यालय तक न्याय मार्च निकाला गया. इसके बाद धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पिछले पांच मई, 2023 को कुचाई में महिला होमगार्ड नम्रता सामड की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. घटना के चार माह गुजर जाने के बाद भी अब तक पुलिस इसका उदभेदन नहीं कर सकी.
आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर तेज होगा आंदोलन
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अगर अगले 20 दिनों के भीतर नम्रता सामड के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो कुचाई बाजार बंद किया जायेगा. साथ ही आंदोलन को और तेज किया जाएगा. धरना-प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आवश्यक पहल करने की मांग की. धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम चार सूत्री ज्ञापन भी सौंपा गया. इस दौरान दिवंगत होमगार्ड नम्रता सामड की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी.
Also Read: झारखंड : गिरिडीह में थमने का नाम नहीं ले रही पशु तस्करी, हर दिन नये तरीका अपना रहे तस्कर
राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर होमगार्ड की जवान नम्रता सामड के हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गयी. चार सूत्री ज्ञापन में कहा गया है कि दिवंगत नम्रता सामड हत्याकांड का उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करें एवं सजा दिलाकर उचित न्याय दिलाया जाए. नम्रता सामड होमगार्ड में कार्यरत थी. इसलिए उसके परिवार को उचित मुआवजा एवं परिवार की एक सदस्यों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी देने, क्षेत्र में आए दिन हत्या, गोलीकांड, छिनताई, लूटपाट, डकैती, दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने व कुचाई थाना में महिला थाना का शाखा स्थापित करने की मांग की.
न्याय मार्च व धरना प्रदर्शन में ये रहे शामिल
न्याय मार्च व धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य झींगी हेम्ब्रम, जगमोहन हेम्ब्रम, नम्रता के पिता रासाय सामड़, माता सोमवारी सामड़, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, पूर्व उप प्रमुख रुप सिंह मुंडा, प्रदीप सिंहदेव, मुखिया लुदरी हेम्ब्रम, मुखिया अनुराधा उरांव, घनश्याम मुंडा, सत्येंद्र कुमार, मनीषा सामड, गुरुवारी सामड, सोमवारी कुई, बेबी दास, नागेश्वर पांडे, दास सोय, राहुल दास, श्यामलाल सोय समेत काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे.
पांच मई को हुई थी नम्रता सामड की हत्या
कुचाई के होम गार्ड की जवान नम्रता सामड की हत्या पांच मई, 2023 की रात हुई थी. जानकारी के अनुसार, पांच मई की रात जब नम्रता अपनी दुकान बंद करने जा रही थी, उस दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी है. चार माह बाद भी इस घटना में उदभेदन नहीं हो सका है.