17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के खिलाफ 4 जिलों की पुलिस और सीआरपीएफ ने चलाया ऑपरेशन, केन बम और रायफल समेत कई हथियार बरामद

Jharkhand news, Saraikela news : सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत कुचाई एवं तमाड़ के जंगली क्षेत्र में 4 जिले सरायकेला- खरसावां, रांची, पश्चिम सिंहभूम और खूंटी जिला की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान नक्सलियों द्वारा छुपाये गये बड़ी मात्रा में हथियार, केन बम सहित अन्य सामान की बरामदगी पुलिस ने किया है. यह जानकारी सरायकेला- खरसावां जिला के एसपी मोहम्मद अर्शी ने आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में पत्रकारों को दिया.

Jharkhand news, Saraikela news : सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत कुचाई एवं तमाड़ के जंगली क्षेत्र में 4 जिले सरायकेला- खरसावां, रांची, पश्चिम सिंहभूम और खूंटी जिला की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान नक्सलियों द्वारा छुपाये गये बड़ी मात्रा में हथियार, केन बम सहित अन्य सामान की बरामदगी पुलिस ने किया है. यह जानकारी सरायकेला- खरसावां जिला के एसपी मोहम्मद अर्शी ने आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में पत्रकारों को दिया.

एसपी मो अर्शी ने बताया कि खूंटी से 5 लाख का ईनामी नक्सली कमांडर जीत राय मुंडा एवं जोगन पूर्ति ने पुलिस के समक्ष अपने स्वीकृति बयान में बताया कि कुचाई एवं तमाड़ थाना अंतर्गत राय सिंदरी पहाड़, जरगोड़ा पहाड़, चाईबासा जिला के झरझरा पहाड़ तथा अन्य जगहों पर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के अनल दा, असीम दा, अमित मुंडा, अतुल महाराजा प्रमाणिक दस्ते के द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने एवं हथियार लूटने के उद्देश्य से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक आईडी छिपा कर रखा गया है. साथ ही रास्तों में आईडी लगाया गया है.

सूचना के आधार पर 4 जिला के पुलिस, सीआरपीएफ, सेट जवान और झारखंड जगुआर के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया गया. अभियान में तमाड़ के जरागोडा पहाड़ से आईडी एवं गोली तथा सरायकेला- खरसावां जिला के बांडी पहाड़ के नीचे मेरोमजंगा कच्ची सड़क पर पुलिस को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से छिपा कर रखे गये सीरीज में 5 किलोग्राम वजनी 7 केन बम, राय सिंदरी पहाड़ से 4 किलोग्राम वजनी के 65 कैन बम, 4000 मीटर कोडेक्स वायर, 17 इलेक्ट्रिकल डेटोनेटर, 4 राइफल, एक पिस्तौल एवं 97 जिंदा गोली बरामद किया गया.

Also Read: धनबाद विधायक राज सिन्हा को मिला हत्या की सुपारी की जानकारी वाला खत, जांच में जुटी पुलिस

बरामद केन बम को सुरक्षा के दृष्टिकोण से झारखंड जगुआर की बीडीडीएस टीम द्वारा निष्क्रिय किया गया. इस संबंध में एसपी ने बताया कि मामले को लेकर कुचाई थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि नक्सली अपनी सक्रियता दिखाने के लिए सरायकेला एवं चाईबासा क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.

नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना के आधार पर चारों जिला के पुलिस द्वारा लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एसपी ने हथियार बरामदगी को पुलिस की बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि इससे माओवादियों को बहुत बड़ा झटका लगा है एवं उनके नापाक मंसूबों पर पानी फिर गया है.

प्रेस कॉन्फ्रेन्स में एडीपीओ राकेश रंजन, एएसपी अभियान पुरुषोत्तम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. छापामारी दल में अपर पुलिस अधीक्षक सरायकेला- खरसावां अभियान पुरुषोत्तम कुमार, एसडीपीओ तोरपा खूंटी ओमप्रकाश तिवारी, एसडीपीओ बुंडू अजय कुमार, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट भीम सिंह मीणा, सलमान रोल, खरसावां थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी, कुचाई थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, खूंटी थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, कुचाई थाना के गुंजन कुमार खरसावां थाना के संदीप तिर्की, खूंटी थाना के विक्रांत कुमार, सहित अन्य बल शामिल थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें