9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 लाख रुपये खर्च कर सरायकेला नगर पंचायत भवन का होगा कायाकल्प, कॉन्फ्रेंस के साथ बनेंगे पार्किंग व ऑफिस रूम

jharkhand news: सरायकेला का नगर पंचायत भवन आधुनिकीकरण होगा. इसके लिए 40 लाख रुपये खर्च होंगे. नगर विकास विभाग की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है.

Jharkhand news: झारखंड के सरायकेला शहरी क्षेत्र के नगर पंचायत भवन का कायाकल्प होगा. भवन के ऊपरी तल्ले में कॉन्फ्रेंस हाल बनेगा. वहीं, पूरे भवन की मरम्मती की जायेगी. इसके लिए नगर विकास विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दी है. नगर पंचायत भवन के कायाकल्प के लिए 40 लाख रुपये खर्च होंगे.

वर्ष 2009 में बने नगर पंचायत भवन दो तल्ला का बनाया गया था. उस वक्त बने भवन में ना तो शौचालय है और ना ही पार्किंग, कांफ्रेंस हॉल व पानी की व्यवस्था है. भवन में लिफ्ट के लिए भी जगह नहीं छोड़ा गया है. पार्किंग के अभाव में जहां लोग अपने बाइक को जहां-तहां खड़ी कर देते हैं, वहीं अपनी समस्या को लेकर कार्यालय आनेवाले लोगों के लिए बैठने तक कि व्यवस्था नहीं है, जिससे काफी लोगों को परेशानी होती है.

भवन में शौचालय नहीं होने से काफी परेशानी होती है. विशेषकर महिलाओं को अधिक परेशानी होती है. नगर पंचायत भवन के आधुनिकीकरण के लिए विभाग द्वारा अलग से राशि स्वीकृति किया गया है. भवन के ऊपरी तल्ले में कांफ्रेंस रूम और ऑफिस रूम के लिए 25 लाख व भवन की मरम्मत में 14 लाख खर्च होंगे. इसके निर्माण होने से लोगों को आ रही परेशानी से काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा. शौचालय और पार्किंग निर्माण की मांग काफी दिनों से की जा रही थी.

Also Read: Jharkhand news: दो दशक बाद कोल्हान में दिखे ‘जिप्स बेंगालेंसिस’ प्रजाति के गिद्ध, जानें क्या है इसकी खासियत
टाउन को ओडीएफ करने वाले खुद है ओडीएफ से दूर

नगर पंचायत द्वारा शहरी क्षेत्र को ओडीएफ करने के लिए अभियान चलाया गया था जबकि खुद कार्यालय ओडीएफ से दूर है. भवन में शौचालय तक कि व्यवस्था नहीं है जिसके कारण कर्मियों से लेकर लोगों को काफी परेशानी होती है.

नगर पंचायत के आधुनिकीकरण के लिए जल्द निकलेगा टेंडर: कार्यपालक पदाधिकारी

इस संबंध में सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि भवन के आधुनिकीकरण के लिए 40 लाख रुपये खर्च होंगे. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरा करते हुए कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें