24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Snake Bite: सरायकेला में सांप काटने से 12 साल की बच्ची की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सरायकेला में सांप काटने से 12 साल की बच्ची की मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाया जायेगा.

सरायकेला खरसावां, संचिद्रा दास : सरायकेला खरसावां के खूंटपानी प्रखंड के आंकोलकुटी गांव में सांप दंश से एक बच्ची की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार खुंटपानी के आंकलकुटी गांव के चंद्र मोहन कुदादा की दस वर्षीय पुत्री गीता कुदादा रविवार को सुबह करीब सात बजे घर के आंगन में कुछ काम कर रही थी. इस दौरान एक नाग सांप ने गीता को डंस लिया और वह अपने बिल में घुस गई. जहरीले नाग सांप के डंसने से गीता कुदादा मूर्छित हो कर गिर गई. इसके बाद खुंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा के पहल पर गीता को चाईबासा सदर अस्पताल ले जाया गया, परंतु सदर अस्पताल चाईबासा के डाक्टरों ने गीता कुदादा को मृत घोषित कर दिया.

प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा के अनुसार सर्प दंश के एक घंटे के भीतर ही गीता को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, परंतु गीता के शरीर में सांप का जहर अत्यधिक फैलने के कारण उसे बचाया महीन जा सका. गीता कुदादा ने अस्पताल में ही दम तोड दिया. सदर अस्पताल में ही शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने बच्ची के मृत्यु होने पर दुख व्यक्त किया.

उन्होंने बताया की आगे मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाया जायेगा. इसके लिए एक दो दिनों में सभी कागजी कार्यवाही पूरी कर ली जायेगी. उन्होंने ग्रामीण जनताओं से कहा सांप दंश होने से झाड़-फूंक के चक्कर में ना रहे तुरंत हॉस्पिटल लाने का प्रयास करें और डॉक्टर से उपचार कराएं. बारिश के मौसम में सर्प दंश की घटना अत्याधिक हो रही है.

Also Read: जमशेदपुर में सांपों का आतंक, जून माह में 44 लोगों को काटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें