22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: सरायकेला के नये जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व उपाध्यक्ष मधुश्री की ये है प्राथमिकता

Jharkhand News: सरायकेला खरसावां के नये जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा बने. मधुश्री महतो उपाध्यक्ष बनीं. सोनाराम ने नौ वोट से जीत हासिल की. इससे पूर्व डीसी अरवा राजकमल द्वारा सभी विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इसके बाद विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई.

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला खरसावां के नये जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा बने. मधुश्री महतो उपाध्यक्ष बनीं. जिला समाहरणालय में आयोजित चुनाव प्रक्रिया में कुल दो उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद पर दावेदारी की थी. इनमें सरायकेला भाग 10 से निर्वाचित सदस्य सोनाराम बोदरा व नीमडीह से निर्वाचित सदस्य असित सिंह पातर शामिल थे. चुनाव प्रक्रिया में सोनाराम बोदरा को 13 वोट व असित सिंह पातर को चार वोट मिले. सोनाराम ने नौ वोट से जीत हासिल की. इससे पूर्व डीसी अरवा राजकमल द्वारा सभी विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इसके बाद विजयी प्रत्याशियों को भी शपथ दिलाई गई.

क्षेत्र का विकास करना होगी प्राथमिकता : सोनाराम

जिला परिषद अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद सोनाराम बोदरा ने पत्रकारों से कहा कि क्षेत्र का विकास करना और जरूरतमंद लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी. राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास को लेकर कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. उन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक लाभ पहुंचाना है. सरकार द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण को शत प्रतिशत लागू कराना प्राथमिकता है. इसके अलावा क्षेत्र में आधारभूत संरचना का विकास करना है, ताकि पूरे राज्य में सरायकेला खरसावां जिला आदर्श जिला के रूप में विकसित हो सके.

Also Read: Jharkhand Crime News:पत्नी की गला दबाकर हत्या, अंतिम संस्कार की थी तैयारी, भनक लगते पुलिस ने पति को दबोचा

मधुश्री महतो हुईं उपाध्यक्ष निर्वाचित

सरायकेला जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर मधुश्री महतो ने जीत हासिल की. चुनाव में स्नेहा रानी महतो को मिले 06 मत, पिंकी लायक को मिले 04 मत, वहीं मधुश्री महतो को 07 मत मिले. मधुश्री कुकडु प्रखंड से निर्वाचित हुई हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की आधारभूत संरचनाओं का निर्माण करना है. जरूरतमंद लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है.

Also Read: Jharkhand News: जगन्नाथपुर रथ मेला को लेकर हाईकोर्ट में PIL दाखिल, रांची DC का आदेश रद्द करने की मांग

सभी जिला परिषद सदस्यों को दिलायी गयी शपथ

सरायकेला जिला समाहरणालय में जिला परिषद अध्यक्ष पद की चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से पहले सभी जिला परिषद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इसके बाद उपायुक्त अरवा राजकमल ने नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. मौके पर डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, आइटीडीए निदेशक संदीप दोराईबुरु, पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा के अलावा सभी 17 जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे.

Also Read: Ranchi Violence: रांची हिंसा को लेकर हिरासत में लेने का विरोध, पुलिस बल तैनात, कई इलाकों में बैरिकेडिंग

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: रांची हिंसा मामले पर बिफरे विधायक सीपी सिंह,कहा-दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई

रिपोर्ट : प्रताप मिश्रा, सरायकेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें