23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले 3 समर्थक समेत स्टूडियो संचालक गिरफ्तार

सरायकेला : भाकपा माओवादी संगठन दक्षिण छोटानागपुर जोनल कमिटी के नाम पर 2 लाख रुपये का लेवी मांगने और अपहरण की धमकी देने के आरोप में 4 नक्सली समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Jharkhand news, Saraikela news : सरायकेला- खरसावां : भाकपा माओवादी संगठन दक्षिण छोटानागपुर जोनल कमिटी के नाम पर 2 लाख रुपये का लेवी मांगने और अपहरण की धमकी देने के आरोप में 4 नक्सली समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली समर्थकों को जेल भेज दिया है. जिला पुलिस कार्यालय में एसपी मो अर्शी ने पत्रकारों को इस बात की जानकारी दी.

ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरुलडीह पंचायत के चिपडीह गांव निवासी मंगल चंद गोराई के घर के बाहर बीते 25 सितंबर, 2020 को भाकपा माओवादी संगठन, दक्षिण छोटानागपुर जोनल कमेटी के नाम का पर्चा सटा हुआ पाया गया. इस बीच मंगल चंद्र गोराई के मोबाइल पर उसी दिन नक्सली समर्थकों द्वारा फोन कर 2 लाख रुपए लेवी की डिमांड की गयी और लेवी नहीं चुकाने पर उनके लड़के के अपहरण की भी धमकी भी दी गयी.

इस संबंध में पीड़ित मंगल चंद्र गोराई ने मामले को लेकर ईचागढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में 3 माओवादी समर्थकों के साथ पर्चा छापने वाले स्टूडियो संचालक को गिरफ्तार किया है.

Also Read: साहिबगंज में करोड़ों वर्ष पुराने जीवाष्म मिले, क्वार्ट्ज खनिज पत्थर पर देवी-देवताओं की चमकती आकृति की आदिवासी कर रहे पूजा

एसपी ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर नक्सली समर्थक जगदीश महतो, भक्तराज महतो, सोहन सिंह मुंडा को ईचागढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया, जबकि मामले में शामिल एक अन्य आरोपी स्टूडियो संचालक लक्ष्मीकांत अहीर को भी गिरफ्तार किया है.

एसपी ने बताया कि फोन पर लेवी डिमांड करने के बाद मामले के मुख्य साजिशकर्ता जगदीश महतो ने फोन को चिपडीह फुटबॉल मैदान के पास झाड़ियों में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अनुसंधान के क्रम में बरामद किया है. पत्रकार वार्ता में एसपी के अलावा एसडीपीओ धीरेंद्र बंका सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें