28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां के कुदासिंगी रेलवे अंडर ब्रिज में जलजमाव बना परेशानी का सबब, करीब 4 फीट तक जमा है पानी

Jharkhand News (खरसावां) : सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत खरसावां में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से कुदासिंगी के रेलवे अंडर ब्रिज में जल जमाव से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खरसावां के खमारडीह चौक से कुदासिंगी जाने वाली मुख्य सड़क पर आने वाली इस अंडर ब्रिज में बारिश का पानी जमा हुआ है. जल जमाव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Jharkhand News (शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां) : सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत खरसावां में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से कुदासिंगी के रेलवे अंडर ब्रिज में जल जमाव से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खरसावां के खमारडीह चौक से कुदासिंगी जाने वाली मुख्य सड़क पर आने वाली इस अंडर ब्रिज में बारिश का पानी जमा हुआ है. जल जमाव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह सड़क खूंटपानी प्रखंड के दर्जनों गांव को जोड़ता है. करीब एक दर्जन गांवों के लोग इस रास्ते से रोजाना आवागमन करते हैं. अंडर ब्रिज में तीन से चार फीट तक पानी जमा है. साइकिल हो या बाइक सवार सभी को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

चारपहिये वाहनों को तो दूसरे रास्ते से होकर जाना पड़ रहा है. रेलवे द्वारा अंडर ब्रिज बनाने के बाद से पानी निकासी को लेकर अब तक किसी प्रकार का पहल नही किया है. जिससे बरसात के दिनों में उक्त अंडर ब्रिज पर पानी जम जाता है. ब्रिज के नीचे पानी जमा हो जाने के कारण लोगों को एक साथ कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है.

Also Read: साहेब, गांव में पक्की सड़क बनवा दीजिए, 10 दिन से बाजार नहीं जा सके हैं, इटखोरी की बुजुर्ग महिला समेत अन्य ग्रामीण प्रशासन से लगा रहे गुहार
लोगों ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

कुदासिंगी के ग्रामीणों ने आरयूबी में जल जमाव से राहगीरों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है. इसको लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन में मुख्य रूप से कुदासिंगी के रेलवे अंडर ब्रिज से जल निकासी के लिए ठोक कदम उठाने की मांग की है. ज्ञापन में मुख्य रूप से विश्वजीत प्रधान, सुशांत प्रधान, गोविंद चंद्र प्रधान, कमलाकांत प्रधान, सुजीत हाईबुरु, शिवनाथ प्रधान, अशोक प्रधान आदि के हस्ताक्षर है.

भाजपा नेता ने रेल मंत्री को ट्वीट कर दी है जानकारी

दूसरी ओर, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विश्वजीत प्रधान ने पिछले दिनों इस मामले की जानकारी रेल मंत्री पियूष गोयल को ट्वीट कर दी है. साथ ही जल्द से जल्द समाधान की गुहार लगायी है. इस शिकायत को रेल मंत्रालय में दर्ज कर ली गयी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें