16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood Effect: गोद में दूल्हा तो नाव पर विदा हुई दूल्हन, बिहार के गांवों में विवाह के लिए आफत बनी बाढ़

बिहार में बारिश के कारण नदियों का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. सारण और दरभंगा जिले में इस बीच एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला जब गांव आयी बारात अचानक आयी बाढ़ के बीच घिर गयी और किसी तरह विवाह संपन्न कराकर वर-वधू को विदा किया गया. दरभंगा में जहां दूल्हे को गोद में कुछ लोग उठाकर ले जाते दिखे तो सारण में नाव पर बैठाकर वर-वधू को विदा किया जा सका.

बिहार में बारिश के कारण नदियों का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. सारण और दरभंगा जिले में इस बीच एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला जब गांव आयी बारात अचानक आयी बाढ़ के बीच घिर गयी और किसी तरह विवाह संपन्न कराकर वर-वधू को विदा किया गया. दरभंगा में जहां दूल्हे को गोद में कुछ लोग उठाकर ले जाते दिखे तो सारण में नाव पर बैठाकर वर-वधू को विदा किया जा सका.

पहला मामला सारण जिले के तरैया प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र के सगुनी-रामपुररुद्र गांव का है. जहां गुरूवार को एक बारात आयी लेकिन अचानक रात में गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो गयी और पानी गांव घुस गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गांव के दिलीप सहनी की पुत्री का विवाह होना था. गुरूवार को पूरे गांव में जश्न का माहौल था. बारात लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंची और विवाह की रस्म शुरू की गई. अचानक गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया और पानी गांव के अंदर प्रवेश कर गया.

लोगों के घरों में पानी घुसने लगा तो विवाह में भी बाधा आई. इस बीच किसी तरह आनन-फानन में रस्म संपन्न कराया जा सका. विवाह संपन्न होने के बाद अब लड़की की विदाइ एक समस्या बन गई. सुबह में एक नाव का इंतजाम किया गया और कुछ बारातियों के साथ दूल्हा-दुल्हन को नाव से विदा किया गया. बता दें कि सारण जिले का एक बड़ा हिस्सा हर साल बाढ़ की चपेट में आता है.

Also Read: Flood 2021: बिहार में गांव की जमीन आगोश में लेने लगी गंगा और कोसी, कटाव ने बढ़ाई ग्रामीणों की चिंता, जानें अपडेट

सारण में जून माह के मध्य में भारी बारिश तथा नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है.जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रत्येक नहर के जल स्तर में भी 30 सेमी की वृद्धि पिछले 24 घंटे में आंकी गयी है.सारण जिले में गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी गंडक नदी में भारी बाढ़ की आशंका से गंडक के किनारे बसे पानापुर, तरैया, अमनौर, मकेर, परसा के दर्जनों गांवों के हजारों किसान व ग्रामीण भयभीत हैं.

वहीं दूसरा मामला दरभंगा से जुड़ा है जहां शादी करने आये दूल्हे के सामने बाढ़ के पानी ने समस्या पैदा किया. यहां भी एक अजीब ही नजारा देखने को मिला जब दूल्हे को घोड़ी और गाड़ी के बदले गोद में उठाकर पानी पार कराया गया. बाढ़ के पानी ने लोगों के बीच समस्या पैदा कर दिया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें