छपरा. बिहार के छपरा में एक भैंसा ने आतंक मचाया है. सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत सेमरिया बस्ती में एक बुजुर्ग को पटक-पटक कर मार डाला है. इसके साथ ही एक महिला समेत दो लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया है. जानकारी के अनुसार ग्रामीण पुनवासी राय अपनी घास फूंस वाले घर में सो रहे थे. इसी दौरान भैंसे ने फूंस वाले घर में रगड़ मारा. जब बुजुर्ग की नींद खुली, तो वे घर से बाहर देखने के लिए निकले. जैसे ही वे घर से बाहर निकले तब तक अचानक भैंसे ने उनपर हमला बोल दिया. भैंसा के हमले से उनकी मौत हो गयी. इसके बाद भैसें ने महिला सहित दो और लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया.
मृतक व्यक्ति की पहचान रिविलगंज थाना अंतर्गत सेमरिया नई बस्ती गांव निवासी 65 वर्षीय पुत्र पुनवासी राय के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार सेमरिया बस्ती के वार्ड नंबर तीन में झोपडीनुमा घर में सो रहे थे. शनिवार की सुबह अचानक भैंसा आया और झोपड़ीनुमा घर में रगड़ मारने लगा. उसी समय पुनवासी राय उठे और बाहर निकले. जबतक कुछ समझ पाते तबतक भैंसे ने हमला बोल दिया. इस हमले के बाद ही उनकी मौत हो गई. इसके साथ ही ग्रामीण टुनटुन प्रसाद की पत्नी उषा देवी और वार्ड नं एक निवासी 60 वर्षीय चनेसर राय को गंभीर चोटें आई है.
Also Read: हाजीपुर में चचेरे भाई ने युवक को पीट-पीट कर मार डाला, घटना के बाद तनाव, गांव में पुलिस कर रही कैंप
सेमरिया वार्ड नं 3 निवासी टुनटुन प्रसाद की पत्नी ऊषा देवी शाम में शौच करने जा रही थी. इसी दौरान भैंसे ने हमला बोल दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई. इस घटना में महिला का सिर फुट गया है. इसके साथ ही हाथ भी टूट गए हैं. इतने लोगों को चोटिल करने के बाद ग्रामीणों ने आवारा भैंसे को पकड़कर पशुपालन विभाग और वन विभाग को सूचना दी. बताया जा रहा है कि इसके पहले भी भैंसे ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर चुका है. सूचना मिलते ही रिविलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक पुनवासी राय के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.