सारण जिले के रसूलपुर में चट्टी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र से शनिवार को लुटेरों ने पिस्टल तथा बम का भय दिखाकर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. जब तक लोगों को पता चल पाता तब तक लुटेरे घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. मामला रसूलपुर चौक स्थित पार्वती मार्केट का है. बताया जा रहा है कि चार की संख्या में आए लूटेरों ने घटना को अंजाम दिया है.
दो मिनट में लूट को अंजाम दे फरार हो गये
दिन के करीब 12 बजे तीन की संख्या में लूटेरे सीएसपी में प्रवेश करते हैं. इस दौरान एक लूटेरा बाहर रेकी कर रहा था. सीएसपी परिसर में प्रवेश करते ही पिस्टल व बम का भय दिखाकर लुटेरों ने असहनी टोले बंशी छपरा निवासी महिला सीएसपी कर्मी को थप्पड़ मारकर भयभीत कर दिया और कैश काउंटर से एक लाख 43 हजार रुपये लूट लिए और 2 मिनट में वहां से चलते बने. इस दौरान लुटेरों ने सीएसपी में उपस्थित आधा दर्जन से भी अधिक पुरुष व महिला ग्राहक को बंद कर दिया और मौके से फरार हो गए.
काउंटर पर जिंदा बम छोड़कर भागे लूटेरे
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी, एसआइ विजय यादव, एसआइ मणी कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया व कैश काउंटर पर पड़े एक जिंदा बम को बरामद कर लिया. इस संबंध में सीएसपी संचालक ममता देवी ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और रसूलपुर बाजार में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगालने में लगी है. वहीं स्थानीय व्यवसायी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. विदित हो कि दिनदहाड़े भीतर घुसकर रसूलपुर में लूट की यह पहली घटना है. इसके पूर्व कई बार लूटेरों ने बैंक ऑफ इंडिया तथा ग्रामीण बैंक की शाखा के बाहर ही लूट की घटना को अंजाम दिया है.