16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में DM ने SDPO को जारी किया शो कॉज, जहरीली शराबकांड मामले में 155 लोग गिरफ्तार

Bihar News: डीएम ने मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र में लगातार शराब सेवन से हो रही मौत एवं बीमार होने की घटनाओं के बाद शराब के धंधे एवं उससे संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा से डीएम राजेश मीणा ने जवाब तलब किया है.

बिहार के सारण जिले के भुआलपुर में हुई संदिग्ध मौतों के बाद मृतक लालबाबू साह की पत्नी विमला देवी ने मढ़ौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उसने गांव के ही उर्मिला देवी उर्फ डुगरनी कुंवर तथा उसके बेटे बिरू कुमार पर गांव में शराब बेचने का आरोप लगाते हुए घटना में मृत लोगों को भी शराब पिलाने व शराब के गोरखधंधा में शामिल होने की बात कहकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने जहरीली शराबकांड मामले में अब तक 155 लोगों को गिरफ्तार किया है. डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश देकर मढ़ौरा एसडीओ, मकेर, अमनौर, गड़खा, इसुआपुर, पानापुर, मशरक, तरैया एवं परसा के सीओ, थानाध्यक्ष, प्रभारी एएलटीएफ, अंचल पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक सारण को स्वयं आसपास के थाना से समन्वय स्थापित कर संयुक्त टीम बनाकर सभी संभावित जगहों पर छापेमारी कर अवैध शराब की बरामदगी व गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है.

DM ने SDPO को जारी किया शो कॉज

डीएम ने मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र में लगातार शराब सेवन से हो रही मौत एवं बीमार होने की घटनाओं के बाद शराब के धंधे एवं उससे संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा से डीएम राजेश मीणा ने जवाब तलब किया है. 48 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण पुलिस अधीक्षक के माध्यम से समर्पित करने को कहा है. अपने आदेश में डीएम ने कहा है कि क्यों नहीं कर्तव्य में लापरवाही, उदासीनता, वरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना और सरकार के मद्य निषेध अभियान को विफल कराने का प्रयास करने के आरोप में आप के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए सरकार को प्रतिवेदित किया जाये. डीएम ने अपने पत्र में जिक्र किया है कि जनवरी में मकेर थाना अंतर्गत जहरीली शराब के सेवन से कुछ व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी.

डीएम ने दिया कार्रवाई का निर्देश

जहरीली शराब सेवन के कारण मौत व बीमार होने की घटना को डीएम राजेश मीणा ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने बड़े पैमाने पर शराब दूसरे राज्य से चोरी-छिपे विभिन्न साधनों से लाकर उसका सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण एवं परिवहन की घटनाओं के लगातार प्रकाश में आने की चर्चा करते हुए मिलावटी शराब का निर्माण व सेवन को बताया है. डीएम ने शराब के जल्द निर्माण हेतु धंधेबाजों द्वारा देशी शराब, मिलावटी शराब, ताड़ी, स्पिरिट बनाने के क्रम में मिलावटी पदार्थों, दवाओं, रासायनिक पदार्थों जैसे नौशादर, यूरिया एवं बेलियम-टबलेट आदि के मिश्रण से जहरीला शराब निर्मित होने की सूचना मिलने तथा इसके सेवन से काफी संख्या में शराब पीने वालों की मृत्यु होने की संभावना जताते हुए कहा है कि इस प्रकार की घटनाएं ”हुच ट्रेजडी” की श्रेणी में आती है. ऐसी स्थिति में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें