.Hyderabad fire accident: हैदराबाद के भोईगुड़ा में एक कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग की चपेट में आने से 11 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी है. ये लोग बिहार के रहने वाले हैं. वहीं एक अन्य शख्स गंभीर रुप से झुलस गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आग लगने की घटना बुधवार अहले सुबह 4 बजे की बतायी जा रही है. वहीं इस घटना से बिहार के कई घरों में मातम पसर गया है. आग की चपेट में प्रवासी मजदूर आये हैं जिनमें अधिकतर बिहार के ही रहने वाले हैं. सभी मृतक छपरा के बताये जा रहे हैं.
हैदराबाद में आग लगने से जिन 11 लोगों की मौत हुई है. बिहार के छपरा और कटिहार जिले के रहने वाले ये मजदूर बताये जा रहे हैं. छपरा के 8 जबकि कटिहार के 3 मजदूरों की मौत इस आग से झुलसकर हो गयी. सभी प्रवासी मजदूर इस कदर झुलस गये थे कि उनकी पहचान भी मुश्किल हो रही थी. हैदराबाद के जिला कलेक्टर एल. शरमन ने सभी मौतों की पुष्टि की. हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सी.वी.आनंद ने बताया कि सभी मृतकों की उम्र 22 से 35 साल के बीच के हैं. हैदराबाद अग्निकांड ( Hyderabad Fire News) की वजह जानने के लिए इस खबर को पढ़ें.
Also Read: Hyderabad Fire Accident: अंदर भीषण आग और गोदाम का शटर भी बंद, बेबसी में बिहार के मजदूरों ने तोड़ा दम!
-
सिकंदर (40 साल)
-
बिट्टू (23)
-
सिकंदर (35)
-
गोलू (28)
-
दामोदर (27)
-
चिंटू (27)
-
राजेश (27)
-
राजेश (25)
-
दीपक (26)
-
पंकज (26)
-
दिनेश (35)
हैदराबाद में कबाड़ गोदाम में लगी आग के कारण जान गंवाने वाले मजदूरों के प्रति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. सीएम ने पीड़ित परिवार को 2-2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मृतक मजदूरों के शवों को बिहार मंगवाने का इंतजाम किया जाए.
Posted By: Thakur Shaktilochan