14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, मां को भी मारा चाकू, सदर अस्पताल में भर्ती

Bihar Crime News: छपरा में एक सनकी प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू गोदकर हत्या कर दी है. इतना ही नहीं उसकी मां को भी चाकू मारकर गंभीर रूप जख्मी कर दिया है. जख्मी महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bihar Crime News: बिहार के छपरा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक सनकी प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू गोदकर हत्या कर दी है. इतना ही नहीं उसकी मां को भी चाकू मारकर गंभीर रूप जख्मी कर दिया है. घटना के बाद आनन-फानन में जख्मी महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उपचार चल रहा है. महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है. यह घटना सलिमापुर की बतायी जा रही है. सिरफिरे आशिक की इस करतूत से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

प्रेम प्रसंग में किशोरी की हत्या

बताया जा रहा है कि आरोपी रिश्ते में किशोरी का भाई है. किशोरी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका विरोध उसकी मां अक्सर करती थी. मंगलवार की देर रात आरोपी घर में घुसकर सबसे पहले किशोरी की गला काटकर हत्या कर दी, इसके बाद फिर मां को भी चाकू मारकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने चीख पुकार सुनकर दौरे, लेकिन तब तक आरोपी युवक फरार हो चुका था. आनन – फानन में ग्रामीण किशोरी की मां को अस्पताल ले गए और इस घटना की सूचना गौरा ओपी को दी.

Also Read: Motihari: मुर्गी फार्म में लगी भीषण आग, 800 से अधिक चूजे जलकर हुए राख, लाखों का नुकसान
आरोपी और मृतिका रिश्ते में भाई बहन

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. आरोपी युवक और मृत किशोरी दोनों का घर आमने सामने है और दोनों रिश्ते में भाई बहन हैं. किशोरी आरोपी युवक की ममेरी बहन है. आरोपी युवक का अपने रिश्ते के मामा की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका विरोध उसकी मां करती थी, वहीं कुछ लोगों ने बताया की किशोरी उस लड़के को पसंद नहीं करती थी, जिस वजह से कई बार दोनों परिवारों में झगड़ा झंझट हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें