20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण शराबकांड में पुलिस ने तेज किया छापेमारी अभियान, जदयू नेता के भाई के घर से बरामद हुई शराब

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर कारवाई की गयी है. जब छापेमारी की गयी, तो कमरे में आठ पीएम का टेट्रा पैक 60 पीस, 750 एमएल अंग्रेजी शराब की दो बोतल के साथ देसी शराब का पॉलीथिन पैक बरामद हुआ.

सारण जिले में जहरीले शराब से हुई मौत के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को पुलिस ने मढ़ौरा नगर क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित जदयू के प्रदेश स्तर के एक नेता के भाई के आवास से अंग्रेजी और देसी शराब बरामद की है. हालांकि जदयू नेता उक्त मढ़ौरा आवास पर रहते नहीं हैं. उक्त मकान में किरायेदार के रूप में सरोज महतो और उसकी पत्नी रहती थी. घटना को लेकर पुलिस ने घर की एक महिला को हिरासत में ले लिया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर कारवाई की गयी है. जब छापेमारी की गयी, तो कमरे में आठ पीएम का टेट्रा पैक 60 पीस, 750 एमएल अंग्रेजी शराब की दो बोतल के साथ देसी शराब का पॉलीथिन पैक बरामद हुआ.

शराब तस्कर रोज मोहम्मद सहयोगी त्रिलोकी के साथ गिरफ्तार

जिला में एसआइटी ने शराब तस्कर रोज मोहम्मद एवं शराब के धंधे में उसका सहयोग करने वाले सीएसपी संचालक त्रिलोकी सिंह को भी गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने रोज मोहम्मद समेत पूर्व में गिरफ्तार किये गये अखिलेश राय व अनिल सिंह की तस्वीर भी जारी की है. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि आम लोगों को यह पता चलना चाहिए कि आखिर कौन से लोग हैं, जो शराब का धंधा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रोज मोहम्मद व उसके सहयोगी त्रिलोकी के पास से कई अहम सुराग मिले हैं. वहीं कुछ दस्तावेज भी प्राप्त हुए हैं. वहीं अखिलेश व अनिल सिंह से भी सघन पूछताछ की जा रही है. इनके साथ काम करने वाले नेटवर्क के और लोगों के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी हो रही है.

छापेमारी में छह तस्कर व पांच शराबी पकड़े गये

सारण के दाउदपुर में पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर दर्जनों लोग गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि छह शराब धंधेबाजों व पांच नशेड़ियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार धंधेबाजों में शंभू मांझी, बबिता देवी, राधा मांझी, अनूप कुमार, कन्हैया, मलु मांझी, राकेश कुमार शामिल है. जबकि शराबियों में लड्डू कुरैसी, बीतेंद्र साह, रंजय राम, दशरथ राम एवं शिवशंकर राम, विद्यापति सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

दो से तीन दिन में शराब कांड के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद

सारण में जहरीली शराब से मौत मामले के कारणों का खुलासा दो से तीन दिनों में हो सकता है. मामले की जांच को लेकर गठित एसआइटी इस दिशा में काफी आगे बढ़ चुकी है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी के साथ पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है. मंगलवार को मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने पुलिस व मद्य निषेध विभाग के मुख्यालय, प्रमंडल, जोनल व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की.

Also Read: NHRC बिहार आया तो सरकार ने उठाया सवाल, भाजपा शासित राज्य में हुई अधिक मौतें वहां क्यों नहीं गयी जांच टीम?

इस बैठक में उन्होंने जहरीली शराब की घटनाओं को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि माफिया तत्वों के साथ कड़ाई से पेश आयें. उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो. साथ ही न्यायालयों में चल रहे मद्य निषेध से जुड़े मामलों के निबटारे में तेजी लाएं. माफिया तत्वों को स्पीडी ट्रायल चला कर जल्द से जल्द सजा दिलायी जाये. सारण एसपी ने दो से तीन दिन के अंदर मामले को सुलझाने का भरोसा दिलाया. बैठक में अपर मुख्य सचिव के साथ बिहार पुलिस के सभी आइजी, डीआइजी, प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम-एसपी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें