25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण हिंसा मामले में फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, कुर्की जब्ती की कार्रवाई जल्द

सारण हिंसा मामले के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पूरे गांव में घेराबंदी की गयी है. इसके साथ ही छपरा में धारा 144 लागू किया गया है और नेट भी बंद कर दिया गया है.

सारण. बिहार के सारण हिंसा मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस अब फरार आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना में शामिल फरार आरोपियों के घर के बाहर इश्तेहार चिपकाया गया है. मंगलवार की देर रात ढोल-नगाड़ा बजाते हुए पुलिस गांव में पहुंची और आरोपियों के घर के बाहर इश्तेहार चिपकाया. सोनपुर एसडीपीओ और मढौरा एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम गांव में पहुंची थी.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

सारण हिंसा मामले के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पूरे गांव में घेराबंदी की गयी है. इसके साथ ही छपरा में धारा 144 लागू किया गया है और नेट भी बंद कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाया गया है. बता दें कि सारण हिंसा मामले की जांच एसआईटी कर रही है. इस दौरान पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के जुर्म में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: सारण हिंसा मामले में फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, कुर्की जब्ती की कार्रवाई जल्द
फरार आरोपियों के खिलाफ अब कुर्की जब्ती की कार्रवाई

बता दें कि सारण के मांझी थाना क्षेत्र स्थित मुबारकपुर गांव में तीन युवकों की पिटाई की गयी थी. पिटाई के दौरान एक की मौत हो गई थी. इस घटना से गुस्साएं लोगों ने बीते रविवार को जमकर हंगामा करते हुए आगजनी की थी. इस दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. इसके बाद गांव में तनाव का माहौल है. फरार आरोपियों के खिलाफ अब कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाने वाली है. इसे लेकर सभी के घरों के बाहर ढोल नगाड़ा बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें