29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood 2021: बिहार में गंडक नदी का रिंग बांध टूटा, दियारा इलाके में घुसा पानी, बाढ़ की चपेट में आये कई गांव

गंडक नदी के रिंग बांध टूटने के बाद बलिगांव व दियारा इलाके में पानी प्रवेश करने के बाद पानी सोनपुर-रेवा पथ से निचले इलाके में बसे गांवों में भर गया है. हालांकि रिंग बांध टूटने के बाद प्रशासनिक गतिविधियां थोड़ी सक्रिय हुई हैं, लेकिन बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए इसे किसी भी प्रयास के साथ बांधना संभव नहीं. बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए बलिगांव, बहलोलपुर, रसूलपुर, मनकीमनमाल, परसादी दियारा सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं.

गंडक नदी के रिंग बांध टूटने के बाद बलिगांव व दियारा इलाके में पानी प्रवेश करने के बाद पानी सोनपुर-रेवा पथ से निचले इलाके में बसे गांवों में भर गया है. हालांकि रिंग बांध टूटने के बाद प्रशासनिक गतिविधियां थोड़ी सक्रिय हुई हैं, लेकिन बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए इसे किसी भी प्रयास के साथ बांधना संभव नहीं. बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए बलिगांव, बहलोलपुर, रसूलपुर, मनकीमनमाल, परसादी दियारा सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं.

बहलोलपुर बांध से दियारा इलाके में जाने वाले एप्रोच रोड पर करीब एक फुट पानी लगने के साथ पानी तेजी से बढ़ रहा है. सोनपुर-रेवा गंडक पथ से सटे पूरब स्थित बहलोलपुर टोला व वहां स्थित बहलोलपुर हाइस्कूल भी पानी से घिर गया है. बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए यह स्पष्ट है कि पानी जिस रफ्तार में बह रहा है, उस हिसाब से बलिगांव दियारा स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक जाने का मार्ग बंद हो जायेगा. इस कारण बैंककर्मी भी अपने आवश्यक उपकरणों को वहां से शिफ्टिंग करते हुए बैंक कमरों के ऊंचे जगहों पर करने में लग गये हैं.

ग्रामीणों में मुक्तिनाथ शर्मा, सुशील शर्मा, कन्हैया शर्मा, कृष्णनंदन शर्मा ने बताया कि रिंग बांध टूटने के कारण बलिगांव का वार्ड दो और तीन में पानी घुसने के बाद शनिवार की दोपहर के बाद पानी तेजी से बढ़ने के बाद अब नये इलाकों के वार्ड चार के घरों में घुस गया और वहां स्थित घरों में विद्या राय, नरेश राय, कामेश्वर राय, धर्मनाथ राय व सुग्गा राय सहित कई लोगों का घर पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गया है. पशुपालक ऊंचे स्थलों पर नाद-खूंटा की व्यवस्था कर मवेशियों को खिलाने में लगे हैं.

Also Read: पिता की कर्मभूमि और चाचा पारस के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर से चिराग करेंगे आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत, जानें सियासी मायने

वार्ड तीन स्थित बलिगांव दियारा में प्राथमिक विद्यालय बलिगांव जाने का मार्ग बंद हो चुका है. पानी के तेज रफ्तार को देखते हुए सीओ अखिलेश चौधरी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

उन्होंने बताया कि बलिगांव व परसादी दियारा में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए 16 नावों का निबंधन किया गया है. हेल्थ मैनेजर विश्वजीत सिंह ने बताया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए 21 को इलेक्शन मोड में टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. वहीं आपदा से निबटने के लिए बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोगों के बीच माइकिंग कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर लाया जा रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें