12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में युवक की हत्या के बाद तनाव, आक्रोशित लोगों ने मुखिया प्रतिनिधि के घर और पोल्ट्री फार्म फूंका

आक्रोशित लोगों ने मुखिया प्रतिनिधि के मुर्गी फार्म एवं मुखिया प्रतिनिधि के घर के बाहर लगे ट्रैक्टर सहित घर में भी आग लगा दी. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंचकर कैंप कर रही है.

छपरा. सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव में बीते दिनों एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गयी थी. इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई थी. जिसको लेकर आज मुबारकपुर गांव में शहर के कोने-कोने से राजपूत युवा एकत्रित हुए और अचानक स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव के घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने मुखिया प्रतिनिधि के मुर्गी फार्म एवं मुखिया प्रतिनिधि के घर के बाहर लगे ट्रैक्टर सहित घर में भी आग लगा दी. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. वहीं थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन आक्रोशित लोगों के सामने पुलिस को भागना पड़ गया. जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस कप्तान गौरव मंगला को दी गई.

कई थानों की पुलिस कर रही कैंप

सूचना मिलते ही एसपी दल बल के साथ घटनास्थल के लिए निकल पड़े. वहीं कई दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचाया गया. जहां आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि मुखिया प्रतिनिधि के घर की महिलाओं और बच्चियों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास जारी रखा था. फिलहाल घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंचकर कैंप कर रही है. वहीं दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

Also Read: पटना में अवैध वसूली वाले गिरोह का खुलासा, 7 फर्जी आबकारी अधिकारी गिरफ्तार, दुकानदार को अगवा करने का आरोप
तीन युवकों की लाठी डंडे से की गई थी जमकर पिटाई

बता दें कि बीते दिन जिले के मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव में मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव के द्वारा अपने पोल्ट्री फार्म पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर तीन युवकों की लाठी डंडे से जमकर पिटाई की गई थी. जिसमें एक युवक की मौत मौके पर हो गई थी, जबकि दो युवक पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. मृत युवक स्थानीय निवासी जयप्रकाश सिंह का पुत्र अमितेश कुमार सिंह था. गंभीर रूप से जख्मी संजय सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सिंह एवं उदय नारायण सिंह के 25 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार सिंह उर्फ विक्की को छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. जहां उनका उपचार चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें