23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में डूबने से 3 बच्चों की मौत, खगड़िया में एक बच्ची बूढ़ी गंडक में डूबी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Bihar News: घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर करीब बारह बजे चारों बच्चे मवेशियों को तालाब में पानी पिलाने गये थे. इसी दौरान चारों बच्चे एक एक कर तालाब में डूबने लगे. जबकि डूब रही एक अन्य बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया.

छपरा के पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव स्थित मठिया के समीप शुक्रवार की दोपहर एक जलाशय में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि डूब रही एक अन्य बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर करीब बारह बजे चारों बच्चे मवेशियों को तालाब में पानी पिलाने गये थे. इसी दौरान चारों बच्चे एक एक कर तालाब में डूबने लगे. बच्चों को डूबता देख कुछ अन्य बच्चों ने शोर मचाया. जिसके बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े.

ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला

हालांकि ग्रामीणों के पहुंचने के पहले ही वीरा राम के आठ वर्षीय पुत्र मंजय राम, जयकिशुन राम की 15 वर्षीया पुत्री ईशा कुमारी एवं बलि महतो की 13 वर्षीया पुत्री गूंजी कुमारी की डूबकर मौत हो गयी थी. वही अपने ननिहाल में आयी बैकुंठपुर थानांतर्गत काशी टेंगराही गांव निवासी शिवनाथ राम की 13 वर्षीया पुत्री मनीषा कुमारी को ग्रामीणों ने बचा लिया. एक साथ तीन बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला.

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह,सीओ रणधीर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे एवं शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भिजवाया. एक साथ तीन बच्चे की ह्रदयविदारक मौत से माहौल गमगीन हो गया था .परिजनों के करुण चीत्कार से उपस्थित हर किसी की आंखे नम हो जा रही थी.

Also Read: Bihar News: बगहा में अब तक 15 लोग चढ़े निगरानी के हत्थे, छापेमारी को लेकर अधिकारी व कर्मियों में हड़कंप
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर, खगड़िया के टॉउन थाना के अघोरी स्थान घाट पर बूढ़ी गंडक में डूबने से एक बच्ची लापता है. बच्ची का नाम मुन्नी कुमारी बताया जा रहा है. मुन्नी कुमारी की उम्र 8 साल है. गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबी गयी. बच्ची की डूबने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिरहाल बच्ची की खोजबीन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें