21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज सुधार अभियान: सासाराम पहुंचे नीतीश कुमार, चार जिलों के लिए अधिकारियों संग समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाज सुधार अभियान के तहत जनसभा को संबोधित करने सासाराम पहुंच गये हैं. सीएम जीविका दीदियों से संवाद के बाद चार जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

समाज सुधार अभियान के तहत आज सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सासाराम में हैं. सीएम के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट है. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद फजलगंज स्टेडियम से मुख्यमंत्री का संबोधन होगा. जीविका दीदियों के द्वारा अपने अनुभव को भी साझा किया जाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत अपने पूर्व में तय कार्यक्रम के तहत सासाराम पहुंच चुके हैं. चंपारण से नीतीश कुमार के द्वारा शुरू की गई ये यात्रा गोपालगंज होते हुए अब तीसरे पड़ाव यानी सासाराम पहुंच चुकी है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरे सासाराम में अलर्ट जारी है. फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम से सीएम का आज संबोधन होगा. सभास्थल पर मुख्यमंत्री जीविका दीदियों से संवाद करेंगे. जीविका दीदियां यहां सीएम को अलग-अलग पांच विषयों पर अपने अनुभवों व किये जा रहे कार्यों से अवगत कराएंगी.

मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान को लेकर अधिकारियों ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं. फजलगंज स्टेडियम में करीब 1100 जीविका दीदियां कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. दिशा-निर्देश की पाबंदियों के तहत ही पुलिसकर्मियों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना होगा. कार्यक्रम के लिए 70 दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई है.

Also Read: Bihar Constable Recruitment 2021:बिहार में 12वीं पास के लिए सिपाही की वैकेंसी, 53000 तक सैलरी, यहां करें आवेदन

सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शाहाबाद प्रक्षेत्र के चारों जिलों रोहतास, भोजपुर, कैमूर और बक्सर की समीक्षा की जाएगी. जिसमें मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग, दहेज प्रथा, बाल विवाह उन्मूलनख् हर घर नल योजना समेत अन्य कई महत्वपूर्ण योजना की समीक्षा की जाएगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें