मालदा (सिलिगुड़ी) : कालियाचक थाना पुलिस ने छापेमारी कर 19 लाख रुपये का स्मार्ट फोन जब्त करने के साथ चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया. मंगलवार देर रात भारत- बांग्लादेश सीमांत गोलापगंज आउटपोस्ट के खुदाबक्सटोला इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने आरोपी के पास से ब्रांडेड कंपनियों का कुल 32 स्मार्ट फोन जब्त किया. गिरफ्तार आरोपी शाहीन अख्तर खुदाबक्सटोला का ही रहनेवाला है. पुलिस ने आरोपी को 7 दिन के रिमांड पर लिया है.
Also Read: कोविड-19 से हुई मौत के बाद दाह संस्कार होने पर अस्थियां परिजनों को सौंपेगा कोलकाता नगर निगम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कालियाचक पुलिस ने मंगलवार देर रात शाहीन अख्तर के घर पर छापा मारा, जिसमें ब्रांडेड कंपनियों का 32 स्मार्टफोन जब्त किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी शाहीन के खिलाफ आइपीसी की धारा 413 और 414 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस छापेमारी का नेतृत्व गोलापगंज आउटपोस्ट के प्रभारी रामचंद्र साहा व एएसआई अताउर रहमान ने किया.
कालियाचक थाना पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में जुट गयी है कि शाहीन उक्त स्मार्ट फोन कहां से लाया था. मामले की छानबीन के साथ ही पुलिस इसकी सूची तैयार कर रही है. बुधवार को आरोपी की मालदा कोर्ट में पेशी हुई, जहां सुनवाई के बाद 7 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
Posted By : Samir ranjan.