16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, छह गिरफ्तार, हथियार बरामद

नक्सलियों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया और कई गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद की है. गुप्त सूचना पर पुलिस जब छापेमारी करने जंगल में गई तो नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक पंडित नामक एक नक्सली मारा गया. वहीं, पुलिस ने एके 47 सहित कई हथियार भी बरामद किये हैं. पेश है सिमडेगा से प्रभात खबर के ब्यूरो रविकांत साहू की रिपोर्ट...

सिमडेगा : नक्सलियों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया और कई गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद की है. गुप्त सूचना पर पुलिस जब छापेमारी करने जंगल में गई तो नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक पंडित नामक एक नक्सली मारा गया. वहीं, पुलिस ने एके 47 सहित कई हथियार भी बरामद किये हैं. पेश है सिमडेगा से प्रभात खबर के ब्यूरो रविकांत साहू की रिपोर्ट…

Also Read: कोडरमा में 11 दुकानदारों और बेवहज घूमने वाले 6 लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज

सिमडेगा में पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है. बांसजोर थाना क्षेत्र के जुनाडीह जंगल में पीएलएफआई नक्सलियों के छिपे होने की सूचना लगातार एसपी संजीव कुमार को मिल रही थी. सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर पुलिस लगातार नक्सलियों के पीछे थी. सटीक सूचना के आधार पर आज बांसाजोर थाना क्षेत्र के जुनाडीह जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया.

तलाशी अभियान के दौरान ही पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से जबरदस्त गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में पुलिस ने पंडित नामक एक नक्सली को घटना स्थल पर ही मार गिराया.

पुलिस की गोली से एक अन्य नक्सली प्रवीण कंडुलना घायल  हो गया. पुलिस मुठभेड़ में घायल नक्सली प्रवीण कंडुलना को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, घायल नक्सली सहित छह नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए नक्सली में  दो महिला नक्सली है.

क्या कहना है एसपी का

एसपी संजीव कुमार ने बताया कि इस मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है. सर्च अभियान के लिये झारखंड जगुआर के तीन कंपनी को लगाया गया था. एसपी ने बताया कि पीएलएफआई सूचित के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से लगभग ढाई सौ राउंड गोलियां चली हैं.

गिरफ्तार नक्सली

पुलिस की गोली से जहां पंडित नामक एक नक्सली मारा गया. वहीं, प्रवीण कंडुलना बानो निवासी, बिरसा कोंगाड़ी महाबुआंग निवासी, सनीका कंडुलना खूंटी रनिया निवासी, हेमंती टोपना महाबुआंग निवासी, जॉनसन बारला रनिया खूंटी निवासी, मोयलेन बडिंग जलडेगा निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

हथियार जब्त

पुलिस ने मौके से एक एके 47, चार 313 राईफल, 150 गोली, एक पिस्टल और एक अपाची बाईक बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें