Jharkhand News: साइबर क्रिमिनल्स की ठगी से बचाव को लेकर सिमडेगा जिला पुलिस पांच दिवसीय जागरूकता अभियान चलायेगी. इस अभियान की शुरुआत 10 अक्टूबर और समापन 15 अक्टूबर को हाेगा. इस दौरान प्रभात फेरी, हस्ताक्षर कैंपेन, जागरूकता रथ के अलावा पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, क्विज प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों के बीच साइबर अपराध और उसकी रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
जागरूकता रथ को किया जाएगा रवाना
पांच दिवसीय जागरूकता अभियान की शुरुआत 10 अक्टूबर को प्रभात फेरी के साथ होगा. पहले दिन गांधी मैदान से भट्ठी टोली होते हुए अल्बर्ट एक्का स्टेडियम तक स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी. वहीं, अल्बर्ट एक्का मैदान में शपथ ग्रहण, हस्ताक्षर कैंपेन एवं जागरूकता रथ को रवाना किया जाएगा. इस अवसर पर शहर के लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान भी किया गया है. जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रभात फेरी शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन जिला के सभी थाना और ओपी में किया जाएगा.
जागरूकता अभियान का शेड्यूल
चयनित स्कूलों में साइबर अपराध से संबंधित पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, क्विज प्रतियोगिता, जेएसएलपीएस के सहयोग से नुक्कड़ नाटक एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों के बीच जाकर साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी जाएगी. 11 अक्टूबर को पदाधिकारियों द्वारा चयनित स्कूल में साइबर अपराध से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. 12 अक्टूबर को स्कूलों में निबंध लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसी प्रकार 13 अक्टूबर को नुक्कड़ नाटक एवं जनप्रतिनिधि धारकों के साथ बैठक की जाएगी. 14 अक्टूबर को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा. 15 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन नगर भवन में किया जाएगा.
रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.