20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल मरांडी बोले- पीएम मोदी को गरीबों की व सीएम हेमंत सोरेन को भ्रष्टाचारियों की चिंता

झारखंड की हेमंत सोरेन को गरीब जनता की चिंता नहीं है, उन्हें तो सिर्फ भ्रष्टाचारी व लुटेरे पदाधिकारी की चिंता है. उनके पिता कहते हैं कि हमने महाजन के खिलाफ आंदोलन किया था, लेकिन हेमंत सोरेन अभी राज्य के सबसे बड़े महाजन बने हुए है

राज्य को भ्रष्टाचार व भय मुक्त बनाने के लिए हेमंत सोरेन सरकार को हटाना होगा. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी संकल्प यात्रा के दौरान कोलेबिरा प्रखंड के नवाटोली आम बगीचा में लोगों को संबोधित करते हुए कही. कहा कि जब से राज्य में हेमंत की सरकार बनी है, चारों ओर लूट-खसोट व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. कोई कार्य बगैर पैसे दिये नहीं हो रहे हैं. थाना, अंचल व प्रखंड में बगैर पैसे दिये गरीब जनता का काम नहीं हो रहा है, जिससे जनता परेशान है. कहा कि भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आप सभी जनता एकजुट होकर 2024 में भाजपा को समर्थन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें.

झारखंड की हेमंत सोरेन को गरीब जनता की चिंता नहीं है, उन्हें तो सिर्फ भ्रष्टाचारी व लुटेरे पदाधिकारी की चिंता है. उनके पिता कहते हैं कि हमने महाजन के खिलाफ आंदोलन किया था, लेकिन हेमंत सोरेन अभी राज्य के सबसे बड़े महाजन बने हुए है. हजारों एकड़ जमीन अपने नाम कर रखी है. वे अपने को आदिवासियों का मसीहा कहते है, किंतु आदिवासियों से जमीन लूट कर अपने नाम किये हुए हैं. कहा कि राज्य में और कुछ दिन हेमंत सरकार रही, तो राज्य में कुछ नहीं बचेगा. श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन बोला करते हैं कि इडी उन्हें परेशान कर रही हैं. अगर वह पाक साफ है, तो इडी कार्यालय जाने से क्यों डरते हैं. राज्य में ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग बनी हुई है. पैसा लेकर अधिकारी अपने मनचाहे स्थान पर पोस्टिंग पा रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री गरीबों की चिंता करते हैं, लेकिन हेमंत सोरेन भ्रष्टाचारियों की चिंता करते हैं.

हेमंत सोरेन ने राज्य के पुलिस को लूट खसोट करने के लिए लगा रखी है. कोई गरीब जनता अपने घर बनाने के लिए कहीं नदी नाला से ट्रैक्टर बालू ले जाता है, तो राज्य की पुलिस उसे रोक कर परेशान करती है व पैसे मांगे जाते हैं.

प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में देश की जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसको देख गरीब जनता के बैंक अकाउंट में पैसे भेजे व मुफ्त में चावल दे रही है. किंतु हेमंत ने 2022 के दिसंबर माह के गरीब जनता की चावल को बेच दिया. राज्य में जब भी कांग्रेस, झामुमो व राजद की संयुक्त सरकार बनी है, राज में लूट-खसोट बढ़ी है. हत्याएं, बलात्कार व छेड़खानी में भी वृद्धि हुई है व राज्य के मुखिया हाथ में हाथ डाले बैठे हैं. प्रधानमंत्री गांव के गरीब आदिवासी छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए जगह-जगह एकलव्य विद्यालय खोल रही है. किंतु राज की हेमंत सरकार ने एकलव्य विद्यालय के लिए जमीन देना बंद कर दिया.

यह सरकार अपने आपको आदिवासी दलित की सरकार कहती है. लेकिन आदिवासी दलित के विकास में यह सरकार रोड़ा अटका रही है. राज्य में हेमंत सरकार बनी इसके एक साल बाद ही सिमडेगा जिले के एक युवक को भीड़ ने जिंदा जला दिया. उसकी जांच हमलोगों ने सीआइडी से करने की मांग रखी थी, किंतु हेमंत सोरेन ने सीआइडी जांच नहीं करायी. क्योंकि वह जानते थे की सीआइडी जांच करने से उनके ही आदमी इस कांड में फंस जायेंगे. बाबूलाल मरांडी ने देव नदी मोड़ में स्थित शहीद तेलेंगा खड़िया, कोलेबिरा मार्केट कांप्लेक्स स्थित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, रण बहादुर सिंह व नीलांबर पीतांबर स्मारक भवन परिसर में स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर-पीतांबर की मूर्ति पर माल्यार्पण किये. इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मरांडी का स्वागत किया. ढोल-नगाड़ों के साथ उन्हें मंच तक लाया गया. कार्यक्रम में रमेश भास्कर, सिमडेगा के पूर्व विधायक विमला प्रधान, दुर्ग विजय सिंह देव , सुशील श्रीवास्तव, विनय लाल, डॉ महेंद्र भगत, चिंतामणि कुमार, शैलेंद्र सिंह, भोला साहू, दिलेश्वर सिंह, जनेश्वर बिल्हौर, आदि लोग उपस्थित थे. मौके पर स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक, मंच संचालन कोलेबिरा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार व धन्यवाद ज्ञापन कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सूजन मुंडा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें