14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: भारतमाला प्रोजेक्ट की सड़क को लेकर बोले विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, केंद्र तक पहुंचाएंगे अपनी बात

विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि इस देश में ईसा मसीह के जन्म से पहले से आदिवासी भारत में रह रहे हैं. आदिवासियों ने अपने मेहनत से खेती योग्य भूमि को बनाया हैं. किंतु हमारे पूर्वजों द्वारा बनाये गये भूमि को हड़पने का षड्यंत्र रचा जा रहा है.

सिमडेगा : जलडेगा प्रखंड के लोंबोई पंचायत के बाजार टांड़ में ग्राम सभा की बैठक हुई. बैठक में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में उक्त क्षेत्र में बनने वाली भारतमाला सड़क का विरोध किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस देश में ईसा मसीह के जन्म से पहले से आदिवासी भारत में रह रहे हैं. आदिवासियों ने अपनी मेहनत से खेती योग्य भूमि को बनाया हैं. किंतु हमारे पूर्वजों द्वारा बनाये गये भूमि को हड़पने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. उन्होंने बताया कि भारत माला सड़क के दोनों किनारों पर घेरा लगा दिया जाता है. जिससे किसी प्रकार का जानवर भी उस सड़क पर न आ सके. यह बताने का तात्पर्य यह है कि इससे हमारे लोगों को काफी नुकसान होगा. क्योंकि जिस किसान का जमीन सड़क के दूसरी ओर है वह अपने जमीन पर आ-जा भी नहीं पायेगा.

नए स्थान पर सड़क न बनाकर पुरानी सड़क एनएच 143 पर बनाया जा सकता है

भारतमाला सड़क को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ ग्राम सभा के पदाधिकारियों संग बैठ कर बातें की गयी है. साथ ही मैने इस सड़क को लेकर झारखंड विधानसभा में भी आवाज उठाया है. हमारा विरोध विकास के कामों से नहीं है बल्कि ग़रीब किसानों की जमीन, पर्यावरण की सुरक्षा एवं सरकार का राजस्व का बचत आदि के लिये है. उन्होंने कहा कि इस नए स्थान पर सड़क नहीं बनाकर पुरानी सड़क एनएच 143 पर भी बनाया जा सकता है. इसलिए हमें सजग होकर अपनी आवाज को उठाते हुए विरोध प्रकट करने की आवश्यकता है. हमें उग्र प्रदर्शन करने की आवश्यकता नहीं है. हम संवैधानिक रूप से अपनी आवाज केन्द्र सरकार तक पहुंचा सकते हैं.

बैठक में ग्राम सभा के सचिव सहित काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहें

बैठक में ग्राम सभा अध्यक्ष जुनास तोपनो, शिशिर डांग, लोम्बोई पंचायत की मुखिया शिशिर लुगुन, प्रफुल्ल किड़ो, कांग्रेस के अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, मोहम्मद समी आलम, जमीर अहमद, जमीर हसन, सुशील जड़िया, विल्सन लुगुन, प्यारा मुण्डू, सभी ग्राम सभा अध्यक्ष , ग्राम सभा के सचिव सहित काफी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष रविंद्र सिंह बोले, खूंटी बाजार समिति होगी विकसित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें