Coronavirus In Jharkhand, सिमडेगा न्यूज (रविकांत साहू) : झारखंड के सिमडेगा जिले में 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित नेशनल 11वीं जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप कोरोना की भेंट चढ़ गयी. 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक सिमडेगा एस्ट्रोटर्फ में 11वीं जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन होना था, लेकिन खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के कारण इस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है. यहां बताते चलें कि सिमडेगा में 10 मार्च से लेकर 18 मार्च तक सब जूनियर नेशनल हॉकी महिला चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था.
सब जूनियर नेशनल हॉकी महिला चैंपियनशिप के अभूतपूर्व आयोजन को देखते हुए हॉकी इंडिया ने सिमडेगा को ही 11वीं जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी थी, जिसे सिमडेगा बखूबी निभा रहा था. टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. गर्मी को देखते हुए शेड का निर्माण किया जा रहा था. खिलाड़ियों का आगमन भी शुरू हो चुका था. चंडीगढ़ की टीम आ चुकी थी, लेकिन कोरोना टेस्ट में चंडीगढ़ की 5 महिला खिलाड़ी और झारखंड की 6 महिला हॉकी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी.
हॉकी झारखंड और प्रशासन के साथ सामूहिक बैठक की गई. बैठक में सर्वसम्मति से 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित 11वीं जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. बाद में स्थिति सामान्य होने पर यहां फिर से आयोजन किया जा सकता है. उपायुक्त सुशांत गौरव ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि चंडीगढ़ की 5 महिला हॉकी खिलाड़ी और झारखंड की 6 महिला हॉकी खिलाड़ी कोरोना पोजिटिव पायी गयी हैं. पॉजिटिव महिला खिलाड़ियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए महिला कॉलेज में उन्हें कोरेंटिन किया जा रहा है. इसके साथ ही कोविड के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खिलाड़ियों को सुविधा और चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है.
Also Read: Jharkhand Breaking News : हजारीबाग के डिप्टी मेयर राजकुमार लाल का हार्ट अटैक से निधन, शोक की लहर
उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि हॉकी झारखंड समेत हॉकी इंडिया को भी जिला प्रशासन के निर्णय से अवगत करा दिया गया है. वहीं देश के विभिन्न राज्यों से आ रही हॉकी खिलाड़ियों को निर्णय से अवगत करा दिया गया है. मध्य प्रदेश से एक टीम आ रही थी, जिसे रास्ते में ही रोक दिया गया और उन्हें वापस जाने को कहा गया है. इसी प्रकार अन्य प्रदेशों को भी सूचना दे दी गई है कि वे अपने खिलाड़ियों को यहां ना भेजें.
Posted By : Guru Swarup Mishra