Crime News, Jharkhand News, Simdega News, सिमडेगा (रविकांत साहू) : सिमडेगा की पुलिस ने पिछले दिनों हुई एक व्यवसायी महानंद साहू हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए शहरी क्षेत्र के एक बड़े व्यवसायी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पिस्टल, गोली, बाईक और मोबाइल बरामद हुआ है. इस बात की जानकारी एसपी डॉ शम्स तबरेज ने पत्रकारों को दी है.
बता दें कि पिछले दिनों रेंगारीह थाना इलाके के कोनपाला बाजार में दिनदहाड़े एक व्यापारी महानंद साहू की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. घटना को लेकर SIT का गठन किया गया था. SIT ने गहन छानबीन के बाद शहरी क्षेत्र के एक व्यापारी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, 2 मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल सेट भी बरामद किया गया है.
इस संबंध में एसपी डॉ तबरेज ने बताया कि रेंगारीह थाना क्षेत्र के कोनपाला बाजार में पिछले दिनों दिनदहाड़े व्यापारी महानन्द साहू की हत्या कर दी गयी थी. व्यापारी महानंद साहू की हत्या शहरी क्षेत्र के एक व्यवसायी सुनीलाल द्वारा सुपारी देकर कार्रवाई गयी थी. महानंद साहू ने सुनीलाल साहू के परिवार से जमीन की खरीदी की थी, लेकिन सुनीलाल रुपये लौटा कर जमीन को छोड़ देने का दबाव महानंद साहू पर बना रहा था, लेकिन महानंद साहू नहीं माना. दोनों के बीच चल रहे महुआ का व्यापार भी बंद हो गया.
एसपी ने बताया कि दोनों कारणों से सुनीलाल ने महानंद साहू को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. सुनीलाल के द्वारा स्वयं के स्टाफ के माध्यम से 2 लाख रुपये देकर शूटर से महानंद साहू की हत्या कोनपाला बाजार में करा दी. महानंद साहू के हत्या के आरोप में व्यवसायी सुनीलाल साहू के अलावे अपराधकर्मी सुमित धनवार, उत्तम केकेरकेट्टा, मंजीत बड़ाईक तथा जूलियस कुजूर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसपी ने बताया कि मंजीत बड़ाईक तथा उत्तम केरकेट्टा पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से एसडीपीओ राजकिशोर, डीएसपी सहदेव साव, इंस्पेक्टर दयानंद कुमार के अलावे अन्य पुलिस के जवान शामिल थे.
Posted By : Samir Ranjan.