12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: सिमडेगा के बाघचट्टा में स्कूटी व बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, 4 घायल

झारखंड के सिमडेगा-कुरडेग मुख्य मार्ग के पास स्कूटी और बाइक के बीच सीधी टक्कर हुई. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद सिमडेगा के सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.

Jharkhand News (रविकांत साहू, सिमडेगा) : झारखंड के सिमडेगा- कुरडेग मुख्य पथ पर बाघचट्टा के पास स्कूटी और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गयी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद सदर हॉस्पिटल, सिमडेगा रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को किशोर बेसरा, असीम नायक और रोहित नायक कुरडेग साप्ताहिक बाजार से घर जा रहे थे. इसी क्रम में अनुलेश एक्का पकरी टोली निवासी और सुरेश महतो भुइंबास निवासी अपने बाइक से सिमडेगा की तरफ से आ रहे थे. इसी बीच बाघचट्ठा के पास दोनों गाड़ियों में सीधी टक्कर हो गयी.

इस सड़क दुर्घटना में मौके पर ही किशोर बेसरा की मौत हो गयी. वहीं, 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना की जानकारी मिलते ही कुरडेग के सहायक थाना प्रभारी अजीत प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा दिया.

Also Read: Jharkhand News : BJP नेता लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा में तैनात NSG कमांडो समेत दो की सड़क हादसे में मौत

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ आरएन टुडू ने इन घायलों का इलाज किया. इस सड़क दुर्घटना में सुरेश महतो और रोहित नायक का दाहिना पैर टूट गया है, वहीं असीम नायक के चेहरे पर चोट आयी है, जबकि अनुलेश एक्का को सीने में चोट लगी है. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद सदर हॉस्पिटल, सिमडेगा रेफर कर दिया गया. पुलिस ने घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें