Jharkhand News: सिमडेगा जिला अंतर्गत कोलेबिरा प्रखंड की डोमटोली पंचायत के आरसी प्राथमिक विद्यालय, घासीलारी में पिछले आठ दिनों से ताला लटक रहा है. इससे बच्चों का पठन-पाठन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. ग्रामीणों ने शिक्षक बहाली में अनियमितता का आरोप लगाकर 17 नवंबर से ही स्कूल में ताला लगा दी है. शुक्रवार को बीडीओ के नेतृत्व में अधिकारियों का दल स्कूल पहुंचा, लेकिन ग्रामीणों ने किसी से बात करने से साफ इनकार कर दिया.
ग्रामीण समेत विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने लगाया आरोप
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुदर्शन जोजो ने विद्यालय के सचिव फादर ब्रिसयूस पर शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. कहा कि योग्य शिक्षकों का चयन नहीं किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के लिए दो शिक्षकों का पद रिक्त था. उक्त पद के लिए सचिव द्वारा विज्ञापन निकाला गया था. कुछ दिन पूर्व शिक्षक बहाली को लेकर परीक्षा भी ली गई. परीक्षा में कुल 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें से शशिता जोजो एवं अंशिता लुगुन का चयन किया गया. ग्रामीणों के अनुसार, स्थानीय अभ्यर्थियों का चयन नहीं करके दूसरे प्रखंड के अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप निराधार : सचिव
वहीं, विद्यालय के सचिव फादर ब्रिसयूस तिर्की ने ग्रामीणों का आरोप गलत एवं निराधार बताया. कहा कि शिक्षा विभाग के गाइडलाइन के अनुसार ही चयन प्रक्रिया पूरी की गई है. शिक्षा विभाग द्वारा उसकी जांच चल रही है. विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक के लिए शिक्षक का चयन करना था. जहां तक विद्यालय प्रबंध समिति की बात है और जो कमेटी आरोप लगा रही है वह पुरानी विद्यालय प्रबंधन समिति है ही नहीं. विद्यालय प्रबंध समिति का गठन सभी प्रक्रिया के साथ हुई है.
इन्होंने लगाया आरोप
शिक्षक बहाली में अनियिमतता का आरोप लगाने वालों में टेरेसा जोजो, बालकी देवी, राधा देवी, मगदली जोजो, जूलियानी जोजो, सरोज जोजो, कांति जोजो, गुड़िया प्रधान, आशिका प्रधान, नारायण सिंह, बिरसा सिंह, यमुना सिंह, राजेंद्र सिंह, स्टेला जोजो, जानकी देवी आदि ग्रामीण शामिल हैं.
इस मामले की जांच की जा रही है : BEEO
इस संबंध में BEEO बिनगिना तोपनो ने बताया कि स्कूल बंद करने की घटना को लेकर ग्रामीण एवं सचिव द्वारा मौखिक रूप से दी गई थी. जिसकी जांच की जा रही है.
बीडीओ से ग्रामीणों ने बात करने से किया इनकार किया
प्रखंड की डोमटोली पंचायत स्थित आरसी प्राथमिक विद्यालय, घांसीलारी बीडीओ के नेतृत्व में अधिकारी पहुंचे. प्रखंड प्रशासन स्कूल खुलवाने के लिए गांव पहुंचा. अधिकारी ग्रामीणों से बात करना चाह रहे थे, लेकिन ग्रामीण अधिकारियों से बात किये बिना ही चले गये. प्रखंड प्रशासन द्वारा पंचायत जनप्रतिनिधियों से मिलकर इस मामले में ग्रामीणों के साथ बैठक कर दूसरे दिन बैठक करने की बातें कही. इस मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार, एसआई रंजित महतो, बीईईओ बिनगिना तोपनो, विद्यालय सचिव फादर ब्रिसियुस तिर्की, अभिजीत साहू के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Also Read: KBC के हॉट सीट पर फिर दिखेंगी झारखंड की बेटी, रोचक होगा मुकाबला
रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.