18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में अधिवक्ता के घर लूटकांड, पहले दंपती से मारपीट, फिर 6 लाख की लूट कर अपराधी फरार

घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है. जानकारी हो कि शहरी क्षेत्र के एनएच 143 मुख्य पथ के किनारे खैरन टोली में जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता सगीर अहमद के घर लगभग 3 बजे अहले सुबह के करीब 4 से 5 अपराधी ग्रिल तोड़कर घर के अंदर घुस गए और लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे.

रविकांत साहू, सिमडेगा. सिमडेगा के शहरी क्षेत्र से लूटपाट की घटना सामने आ रही है. बता दें कि खैरन टोली निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सगीर अहमद के घर में चार से पांच अपराधियों ने अहले सुबह 3 बजे के करीब लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, इस क्रम में अपराधियों ने अधिवक्ता सगीर अहमद एवं उनकी पत्नी से साथ मारपीट भी की. दोनों गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है.

4 से 5 अपराधी ग्रिल तोड़कर घर के अंदर घुसे

बता दें कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है. जानकारी हो कि शहरी क्षेत्र के एनएच 143 मुख्य पथ के किनारे खैरन टोली में जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता सगीर अहमद के घर लगभग 3 बजे अहले सुबह के करीब 4 से 5 अपराधी ग्रिल तोड़कर घर के अंदर घुस गए और लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे.

अधिवक्ता पर लोहे की रॉड से हमला, पत्नी का तोड़ा पैर

इसी क्रम में विरोध करने पर अपराधियों ने सगीर अहमद के सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया, वहीं उनकी पत्नी के पैर में वार किया जिससे एक पैर टूट गया. घटना में अपराधियों ने लगभग 85 हजार नगद और लगभग 5 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

Also Read: झारखंड : संथाल परगना के लोगों को मिलेगी Vande Bharat Express की सुविधा, कर सकेंगे इन राज्यों की यात्रा

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी का प्रयास

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया है. इधर घायल अधिवक्ता दंपति को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी देते हुए एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की वैज्ञानिक तरीके से और इंटेलिजेंट तरीके से जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई भी सूचना हो तो नियंत्रण कक्ष को तत्काल सूचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें