17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की इन दो महिलाओं से पीएम मोदी ने की बात, प्रधानमंत्री ने दिया ये संदेश

पीएम मोदी ने दोनों से पूछा कि आपलोग कैसे रानी मिस्त्री बनी. इस पर उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले में शौचालय निर्माण कार्य शुरू हुआ था

सिमडेगा: पीएम विश्वकर्मा योजना लागू करने को लेकर रविवार को दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सिमडेगा जिले की दो रानी मिस्त्री शामिल हुईं. इनमें ठेठईटांगर के तारबोगा निवासी कमला देवी व पाकरटांड़ पंचायत की क्रुसकेला भेलवाडीह निवासी प्रफ्फुलित कुजूर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की.

उन्होंने दोनों से पूछा कि आपलोग कैसे रानी मिस्त्री बनी. इस पर रानी मिस्त्रियों ने बताया कि वर्ष 2017 से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले में शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था. इस दौरान गांव की महिलाओं को कल्याण गुरुकुल सिमडेगा में मिस्त्री का प्रशिक्षण देकर निर्माण कार्य में लगाया गया. इसमें सैकड़ों महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रानी मिस्त्री बनाया गया.

Also Read: सेंट्रल हॉल में आज शिबू सोरेन, प्रधानमंत्री मोदी समेत इन लोगों का होगा संबोधन, मनमोहन सिंह भी बोलेंगे

आज सिमडेगा में कई महिलाएं रानी मिस्त्री का काम करते हुए दिख जायेंगी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि आपलोग बढ़िया से कार्य करें व औरों को भी रानी मिस्त्री बनने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की जा रही है. इससे सभी को उनके कार्य में प्रशिक्षण देते हुए दक्ष किया जायेगा. साथ ही वित्तीय सहायता दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें