19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा पुलिस ने रांची से अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह के 4 सदस्य को किया गिरफ्तार, 400 लीटर डीजल भी बरामद

सिमडेगा पुलिस ने जिले में त्वरित कार्रवाई करते हुए डीजल चोर गिरोह के चार सदस्यों को रांची से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

Simdega News: सिमडेगा में लगातार डीजल चोरी की घटना सामने आ रही है. सिमडेगा पुलिस ने अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह ( Interstate Diesel Thieves Gang) का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 4 सदस्यों को रांची से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. साथ ही पुलिस ने करीब 400 लीटर डीजल भी बरामद किया है. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

डीजल चोर गिरोह का आतंक

जिले में डीजल चोर गिरोह का पूरी तरह से आतंक ट्रक चालकों पर मंडरा रहा था. जिले के कई थाना इलाकों में ट्रकों की टंकी को तोड़कर डीजल चोरी की घटना को अंजाम लगातार दिया जा रहा था. इसी क्रम में ठेठईटांगर पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया. ट्रक के आधार पर छानबीन करते हुए एसपी के आदेश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन हुआ. एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीजल चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

डीजल चोर गिरोह के चार सदस्य पकड़ाया

एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि डीजल चोर गिरोह के चार सदस्य पकड़े गए. पकड़े गए सदस्यों के नाम मोहम्मद शाहबाज , मोहम्मद अहमद , मोहम्मद नईम और मोहम्मद वसीम है. ये सभी उत्तर प्रदेश मेरठ के निवासी है. घटना को अंजाम देने के बाद रांची में छुपे हुए थे. एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त 4 मोबाइल जब्त किया है. जबकि दो बड़ा ड्रम, करीब 400 लीटर डीजल भी बरामद किया गया है. एक ट्रक पूर्व में ही जब्त किया गया है. इसके अलावे अन्य सामान भी बरामद किए गए है.

Also Read: Video Viral: खूंटी पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर चालान से पहले जड़ा थप्पड़, मचा हंगामा

रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें