9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC असिस्टेंट इंजीनियरिंग की परीक्षा में सिमडेगा के तीन बेटों ने पायी सफलता, जानें इनका सफर

सिमडेगा के तीन बेटे अनुज केरकेट्टा, जावेद जीशान और उज्ज्वल कश्यप ने JPSC असिस्टेंट इंजीनियरिंग की सफलता पायी है. इसमें अनुज मनरेगा के जूनियर इंजीनियर और जावेद जीशान भारतीय रेल के असिस्टेंट इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं. वहीं, उज्ज्वल कश्यप किट इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं.

JPSC Assistant Engineering Exam: सिमडेगा जिले के तीन बेटों ने झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission- JPSC) द्वारा आयोजित असिस्टेंट इंजीनियरिंग की परीक्षा में सफलता मिली है. जिसमें शहरी इलाके के सलडेगा निवासी अनुज केरकेट्टा, कुरडेग निवासी जावेद जीशान और कोलेबिरा निवासी उज्ज्वल कश्यप के नाम शामिल हैं.

Undefined
Jpsc असिस्टेंट इंजीनियरिंग की परीक्षा में सिमडेगा के तीन बेटों ने पायी सफलता, जानें इनका सफर 4

मनरेगा के जूनियर इंजीनियर हैं अनुज केरकेट्टा, अब मिली सफलता

शहरी क्षेत्र के सलडेगा मुंडा टोली निवासी अनुज केरकेट्टा ने झारखंड लोक सेवा आयोग की असिस्टेंट इंजीनियरिंग की परीक्षा में सफलता पायी है. अनुज केरकेट्टा मनरेगा के जूनियर इंजीनियर हैं. कुछ दिनों पूर्व वे सिमडेगा में थे, लेकिन उनका स्थानांतरण कुरडेग प्रखंड में हो गया है. उनकी सफलता से परिवार के लोगों के अलावा अन्य लोग भी काफी खुश है. 

Undefined
Jpsc असिस्टेंट इंजीनियरिंग की परीक्षा में सिमडेगा के तीन बेटों ने पायी सफलता, जानें इनका सफर 5

BIT सिंदरी के छात्र रहे जीशान ने पायी सफलता

कुरडेग निवासी जावेद जीशान ने झारखंड लोक सेवा आयोग की असिस्टेंट इंजीनियरिंग परीक्षा में सफलता पायी है. जिशान की नियुक्ति सामान्य वर्ग से सड़क निर्माण विभाग, झारखंड  में हुआ है. वह वर्तमान में भारतीय रेल के असिस्टेंट इंजीनियर पद पर झारसुगड़ा, ओड़िशा में पदस्थापित हैं. जीशान ने स्नातक बीटेक सिविल इंजीनियर की पढ़ाई बीआईटी सिंदरी धनबाद से की है. उसके पिताजी हाजी शमशुद्दीन कुरडेग में कपड़ा का व्यवसाय करते है. माता गृहणी है. वहीं, जावेद के बड़े भाई मो साबिर दिल्ली में चार्टर्ड अकाउंटेंट की सेवा दे रहे हैं. उनकी सफलता पर लोगों ने बधाई दी. जिशान की सफलता पर उनके मित्र और कुरडेगवासी काफी खुश हैं.

Undefined
Jpsc असिस्टेंट इंजीनियरिंग की परीक्षा में सिमडेगा के तीन बेटों ने पायी सफलता, जानें इनका सफर 6

किट इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र उज्ज्वल ने पायी सफलता

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट इंजीनियरिंग परीक्षा में कोलेबिरा निवासी स्वर्गीय प्रदीप कश्यप के पुत्र उज्जवल कश्यप ने सफलता प्राप्त कर कोलेबिरा का गौरव बढ़ाया है. उज्जवल कश्यप के सफलता से कोलेबिरा प्रखंडवासी के अलावा उनके परिजन काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उज्जवल ने बताया कि वे भुनेश्वर स्थित किट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. इसी दौरान उसने यह प्रतियोगिता परीक्षा दिया था. जिसमें वे पहले प्रयास में ही  सफलता प्राप्त किया. उज्जवल के इस सफलता में दादी कमला देवी, मां रेनू कश्यप, छोटा भाई उत्सव कश्यप, राजेश सोनी, हीरालाल प्रसाद, मनोज कश्यप, शुभम तिवारी, संस्कार तिवारी, चंदन शाह, अभिषेक कुमार, संजीत कुमार, शिवलाल प्रसाद, श्यामलाल प्रसाद , लाल बिहारी प्रसाद, मनोज कश्यप, कुंज बिहारी प्रसाद, राजेश कुमार, गुरुदेव प्रसाद, राजन प्रसाद, देवीलाल प्रसाद, रघुवीर प्रसाद के अलावे अन्य लोगों ने बधाई दी है.

रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें