Jharkhand News: सिमडेगा के सलडेगा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में एकल अभियान का आयोजन हुआ. इस मौके पर अभ्युदय यूथ क्लब की ओर से अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सम्मिलित रूप से मां भारती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मन्त्रोच्चारण के साथ पूजन कर किया गया. कार्यक्रम में सभी आमंत्रित अतिथियों ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए अपने विचार प्रगट किये.
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मानसिक और शारीरिक शिक्षा भी जरूरी
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंहदेव ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में हमारे कर्मठ आचार्य एवं आचार्यागण एकल अभियान के माध्यम से बच्चों एवं समस्त ग्रामवासियों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति जागरूक कर रहे हैं, जो काफी सराहनीय है. साथ ही कहा कि बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के अलावा उनके सर्वांगीण विकास के लिए और भी विभिन्न मानसिक और शारीरिक शिक्षा की जरूरत है.
एकल अभियान का उद्देश्य
उन्होंने कहा कि एकल अभियान द्वारा प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, ग्रामोत्थान शिक्षा, संस्कार शिक्षा दिया जा रहा है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए खेलकूद का आयोजन कर बच्चों के शारीरिक क्षमता को बढ़ाना और उनके भविष्य को उज्जवल बनाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है. साथ ही कहा कि खेलकूद और व्यायाम से शरीर तंदुरुस्त करता है.
Also Read: रांची शहर के 5 स्थानों पर होगा रावण दहन, DC-SSP ने लिया जायजा, 6 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन की अपील
अपने छात्रों के साथ उपस्थित रहे संच प्रमुख और आचार्य
इस अवसर पर अभियान के सचिव नारायण दास ने एकल अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी. वहीं, सुजान मुंडा एवं श्रद्धानंद बेसरा ने भी अपने विचार प्रगट करते हुए बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अंचल के विभिन्न संचो के संच प्रमुख और आचार्य अपने छात्रों के साथ उपस्थित रहे.
सफल प्रतिभागी हुए सम्मानित
इस मौके पर प्रतिभागियों द्वारा कब्बडी, दौड़, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प आदि विभिन्न खेलों को प्रदर्शित किया. इस दौरान सफल प्रतिभागिययों को सम्मानित भी किया गया. इसके तहत कबड्डी में प्रथम स्थान सिमडेगा, द्वितीय स्थान हुरदा, तृतीय स्थान कोलेबिरा, ऊंची कूद में प्रथम स्थान बलदेव लोहरा जलडेगा, द्वितीय स्थान आकाश केरकेटा, तृतीय स्थान आकाश महतो, लंबी कूद में प्रथम स्थान फागुन लुगुन, द्वितीय स्थान ऋषिकेश और तृतीय स्थान आकाश महतो, बाल वर्ग में प्रथम स्थान नकुल नायक, द्वितीय स्थान मनीष तिर्की और तृतीय स्थान अर्ष कुमार को मिला.
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी रही सहभागिता
इस अवसर पर जनेश्वर विल्होर, बसंत प्रधान, कुंवर गोप, कमल सेनापति के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक विद्या बड़ाईक, जीतवाहन बड़ाईक, धनेश्वर साहू, फिरमोहन बड़ाईक, श्यामसुंदर सिंह, सुरेंद्र पातर, नूतन कुमारी, कुलदीप साहू, रघुवर सिंह, सुदर्शन सिंह, मदन साय, विरसमुनी देवी, कौशल्या देवी, मंगरा महतो की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
रिपोर्ट : मो इलियास, सिमडेगा.