18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी काम में अब किसी ने बाधा पहुंचाया तो उसके खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, सिमडेगा डीसी ने दिया निर्देश

उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में पीएमयू की बैठक हुई. उपायुक्त ने हटिया- बंडामुंडा रेलवे लाइन दोहरीकरण परियोजना, गेल इंडिया लिमिटेड, संबलपुर-रांची इकोनोमिक कोरीडोर परियोजना, भू-अर्जन एवं मोबाईल टावर कार्य की विस्तृत समीक्षा की.

सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में पीएमयू की बैठक हुई. उपायुक्त ने हटिया- बंडामुंडा रेलवे लाइन दोहरीकरण परियोजना, गेल इंडिया लिमिटेड, संबलपुर-रांची इकोनोमिक कोरीडोर परियोजना, भू-अर्जन एवं मोबाईल टावर कार्य की विस्तृत समीक्षा की. हटिया-बंडामुंडा रेलवे प्रोजेक्ट की समीक्षा की गयी. रेलवे के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता ने बताया कि जलडेगा खरवागढ़ में कुछ लोगों के द्वारा कार्य में बाधा डाला जा रहा है.

खरवागढ़ में जिस स्थल पर रेलवे लाइन ले जायी जा रही है, वो जमीन रेलवे की है. जमीन के आसपास बड़े पत्थर के पीलर भी लगाये गये हैं. उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि रेलवे की सुविधा से भारतीय अर्थव्यवस्था पर दूरगामी परिणाम होता है. बानो रेवले स्टेशन में हटिया- बंडामुंडा रेलवे प्रोजेक्ट पूर्ण होने से इंटरसिटी एक्सप्रेस की सुविधा मिलेगी.

बानो रेलवे स्टेशन में तपस्विनी एक्सप्रेस, हटिया एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, संबलपुर, बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का ठहराव होगा. उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को रेलवे लाइन के कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बानो एवं जलडेगा से होते हुए ट्रेन लाइन गुजरेगी. नॉर्थ से साउथ तक ट्रेन की सुविधा मिलेगी. जलडेगा खरवागढ़ा में कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्ति पर धारा 353 व अन्य दंड की धारा के तहत कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

कार्य स्थल पर पुलिस बल की तैनाती करते हुए कार्य को संपन्न कराने का निर्देश दिया गया. गुप्तचर टीम लगाने की बातें कही गयी. गांव वालों को बहलाने एवं फुसलाने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने भारत माला प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की. प्रस्तावित प्राक्कलन के अनुरूप कितनी राशि प्राप्त हुई. राशि के अनुरूप कार्य एवं अधिग्रहण हेतु कितनी राशि प्राप्त हुई इससे संबंधित स्पष्ट जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया.

अनुमंडल पदाधिकारी को लैंड म्यूटेशन से संबंधित कार्य पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने मोबाईल टावर की समीक्षा के क्रम में टावर निर्माण के पारित प्रोजेक्ट को जल्द टेकअप करने का निर्देश दिया गया. पीडीएस डीलरों को ऑनलाइन खाद्यान्न देने में परेशानी हो रही है, वैसे क्षेत्र में मोबाइल टावर की सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया गया. पीएमयू की बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, रेलवे के सहायक अभियंता, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता, कनिष्ट अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें