23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विश्वविद्यालय के 38 टॉपरों को मिलेगा गोल्ड मेडल, 2019- 2021 के टॉपरों की सूची विवि प्रशासन ने जारी की

दीक्षांत समारोह का इंतजार विद्यार्थियों को भी कई दिनों से था. समारोह में सम्मानित होने वाले कॉलेजों के टॉपरों (सत्र 2019-21) की सूची तैयार कर ली गयी.

कोल्हान विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह अप्रैल में होना है. इसे लेकर विवि प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. समारोह में सम्मानित होने वाले कॉलेजों के टॉपरों (सत्र 2019-21) की सूची तैयार कर ली गयी. दीक्षांत समारोह में सत्र 2019- 2021 के टॉपरों को सम्मानित किया जाएगा. गुरुवार को 38 गोल्ड मेडलिस्ट की सूची जारी की गयी. ज्ञात हो कि विवि ने एक दिन पहले दीक्षांत समारोह के लिए 11 कमेटियों का गठन किया था. दीक्षांत समारोह का इंतजार विद्यार्थियों को भी कई दिनों से था.

5वें दीक्षांत समारोह के लिए ली गयी राशि विवि ने लौटायी

कोल्हान विश्वविद्यालय ने 5वें दीक्षांत समारोह के लिए विद्यार्थियों से ली गयी राशि लौटा दी है. विद्यार्थियों के खाते में राशि भेजने के लिए संबंधित बैंकों को 27 लाख 21 हजार 100 रुपये भेजे गये हैं. ज्ञात हो कि इसे लेकर छात्र संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी थी. चूंकि, कोल्हान विश्वविद्यालय में पिछले दीक्षांत समारोह में प्रत्येक विद्यार्थियों से 500 रुपये लिये थे. छात्रों के विरोध पर राशि लौटनी पड़ी है. इसकी जानकारी कोल्हान विश्वविद्यालय ने सभी अंगीभूत व संबंद्धता प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्यों को दी है. बताया गया कि पांचवें दीक्षांत समारोह के लिए छात्र-छात्राओं से 500-500 रुपये लिये गये थे. किसी कारणवश उनका शुल्क लौटाया नहीं गया था. उन छात्रों का शुल्क लौटाने के लिए संबंधित कॉलेज के बैंक खाते में रुपये भेजे गये हैं.

दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने वाले टॉपर

पीजी फाइनल परीक्षा-2021

  • निशांत परवीन – करीम सिटी कॉलेज. जमशेदपुर

  • राजीव कुमार – जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज

  • आनंद कुमार – जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज

  • प्रतीक कुमार मंत्री – पीजी डिपार्टमेंट केयू

  • ऋतु कुमारी सिंह – पीजी डिपार्टमेंट केयू

  • माधुरी कुमारी – ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वूमेन जमशेदपुर

  • राजेश्वरी जारिका – पीजी डिपार्टमेंट केयू

  • वसुंधरा महतो – पीजी डिपार्टमेंट केयू

  • गुलजार नजरा तबस्सुम – करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर

  • सुषमा बड़ाइक – बहरागोड़ा कॉलेज

  • बसंती गागराई – पीजी डिपार्टमेंट केयू

  • लुबना दास – पीजी डिपार्टमेंट केयू

  • अनु कुमारी – द ग्रेट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन जमशेदपुर

  • आकांक्षा सिंह – करीम सिटी कॉलेज

  • मनीषा बोदरा – पीजी डिपार्टमेंट केयू

  • सगुन टूडू – करीम सिटी कॉलेज

  • अन्वेषा भांजा – पीजी डिपार्टमेंट केयू

एमबीए सत्र 2019- 21

महेंद्र प्रसाद सैनी – जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज

बीएड सत्र 2019-21

दशरथ गोप – करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर

बीटेक

मोहम्मद शहीमुल हक – आरबीएस कॉलेज

बीडीएस

अश महापात्र – अवध डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

एलएलबी सत्र 2018 21

जुनस पूर्ति – जमशेदपुर कोऑपरेटिव लॉ कॉलेज

बीएससी नर्सिंग सत्र 2017- 21

श्वेता – कॉलेज ऑफ नर्सिंग टाटा हॉस्पिटल जमशेदपुर

स्नातक सत्र 2018- 21

साइंस

अर्थिती मिश्रा – करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर

कॉमर्स

प्रियंका घोष – भावना कुमारी – एक्सआइटी गम्हरिया

वोकेशनल

अर्शी परवीन – केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज,जमशेदपुर

आर्ट्स : निशा कुमारी – जेकेएस कॉलेज मानगो

आर्ट्स (सोशल साइंस)

तस्नीम गुफराना अंजूमी – जेकेएस कॉलेज मानगो

बेस्ट ग्रेजुएट इन ऑल

अर्थिति मिश्रा – करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर

Also Read: झारखंड में 15,000 करोड़ का कपड़ों का कारोबार, सूरत, मुंबई और अहमदाबाद सहित अन्य जगहों से आता है माल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें