Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा में सात नवंबर को भाजपा की जनसभा आयोजित होगी. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस जनसभा को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश संबोधित करेंगे. उनके साथ पार्टी के कई बड़े नेता भी जनसभा में शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा के ओलदा गांव में स्प्रिट एवं शराब बनाने वाली फैक्ट्री ग्लोबल स्प्रिट लिमिटेड द्वारा दुर्गंध एवं प्रदूषण फैलाने के कारण 40 गांव के ग्रामीण परेशान हैं. स्थानीय युवाओं को कंपनी में नौकरी नहीं दिए जाने से युवा वर्ग आक्रोशित है.
सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रही कंपनी
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि वे औद्योगीकिकरण के पक्ष में हैं. बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग स्थापित हों, परन्तु किसी भी उद्योग को विषैला धुआं छोड़ कर लोगों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है. आयोजित होने वाली जनसभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि ग्लोबल स्प्रिट लिमिटेड ने सरकारी नियमों का खुलेआम धज्जी उड़ाते हुए कारखाना परिसर में डीप बोरिंग की है. इससे गांवों के नलकूप का जलस्तर घटने लगा है. डॉ गोस्वामी के साथ जनसम्पर्क अभियान में मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्र, जिला मंत्री राजीव महापात्र, युवा नेता अभिजीत दास, लक्ष्मण घोष, अनिमेष साव, गोपाल नायक, हिमाद्रि नायक, रिंका नायक, यादव पात्र, शंकर प्रधान, पूर्ण चंद्र बाटुल, सृति कंठ दास आदि शामिल थे.
Also Read: आमरण अनशन पर बैठे आजसू के 3 आंदोलनकारियों की बिगड़ी तबीयत, आश्वासन के बाद भी डटे हैं अपनी मांगों पर
कंपनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना
ग्लोबल स्प्रिट कंपनी में कार्यरत स्थानीय कार्यकर्ता के द्वारा रविवार को राजकुमार दास के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना दिया गया. बताया गया कि ग्लोबल कंपनी के द्वारा पिछले तीन महीनों से समय पर मानदेय नहीं दिया जा रहा है. यहां तक कि अभी तक कार्यरत युवाओं को हाथ मे पेमेंट दिये जाने की बात कही जा रही है. इस कंपनी में स्थानीय युवाओं से 24% PF काटे जा रहे हैं. कंपनी द्वारा स्थानीय युवाओं को काम से निकालने की धमकी भी दी जा रही है. मौके पर जयदीप आईच, मानस दास, दिनेश कुमार, बिल्तु प्रधान, बिष्णु संतरा, रितिक ओझा समेत अन्य युवा कर्मचारी उपस्थित थे.
कंपनी के खिलाफ आरटीआई दाखिल
ग्लोबल स्प्रिट लिमिटेड से हो रहे जल एवं वायु प्रदूषण को संज्ञान में लेकर आरटीआई कार्यकर्ता कलन महतो ने दिल्ली स्थित कार्यालय में आरटीआई दाखिल किया है. उन्होंने कम्पनी के कार्य, कर्त्तव्य एवं दायित्व की 17 कंडिका के अनुपालन प्रतिवेदन की मांग की. पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण परिषद से निर्गत अनापत्ति प्रमाणपत्र की मांग की है. कलन महतो ने कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए वायु एवं जल प्रदूषण पर रोक लगाया जाए. निष्पादन नहीं होने पर झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने की बात कही.
रिपोर्ट : गौरव पाल, बरसोल, पूर्वी सिंहभूम