22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के निर्देश पर शिल्पकारों के गांव पहुंचे पूर्वी सिंहभूम डीसी वाद्ययंत्र निर्माण कार्य को लेकर क्या बोले?

पूर्वी सिंहभूम जिले के अंधारझोर गांव में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस कैंप में आवास, राशन कार्ड में नाम जोड़ने व हटाने, सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन और कृषि विभाग द्वारा केसीसी से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए.

रांची: तबला, मांदर, ढोल, मृदंग की गूंज कभी कम ना हो. सदियों से चली आ परंपरा अक्षुण्ण रहे. शिल्पकारों को सम्मान मिले और उनकी कला जीवित रहे. इसी उद्देश्य से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर जमशेदपुर के बोड़ाम प्रखंड स्थित अंधारझोर गांव में शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम पहुंची. मुख्यमंत्री ने ये आदेश ग्रामीणों को आवास, पेंशन, राशन समेत अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की जानकारी मिलने के बाद दिया था. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शिल्पकारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने जमशेदपुर के साकची स्थित संजय मार्केट के पास खाली स्थान में विश्वकर्मा प्वाइंट बनाने की संभावनाओं को देखा. इस प्वाइंट पर शिल्पकारों के लिए मार्केट विकसित करने पर विचार किया गया है. डीसी ने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया है. गांव को मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित करने की प्रक्रिया शुरू हुई है. शिल्पकारों की सैकड़ों वर्षों से चली आ रही वाद्ययंत्र निर्माण की परंपरा को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए कार्य शुरू हो चुका है.

विशेष शिविर का हुआ आयोजन

पूर्वी सिंहभूम जिले के अंधारझोर गांव में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस कैंप में आवास, राशन कार्ड में नाम जोड़ने व हटाने, सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन और कृषि विभाग द्वारा केसीसी से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए. अंधारझोर गांव के ग्रामीणों के आवास, पेंशन एवं राशन कार्ड को लेकर जिला प्रशासन ने योजना से जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है. इसके साथ ही गांव की अन्य समस्याओं के जल्द समाधान को लेकर आश्वस्त किया गया है.

Also Read: झारखंड: फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की-जब्ती, एरिया सील, काफी संख्या में पुलिस तैनात

सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए

शिविर में आवास योजना के 104, नया राशन कार्ड के लिए 05, राशन कार्ड में सदस्य का नाम जोड़ने संबंधी 02, राशनकार्ड स्थानांतरण का 01, राशन कार्ड में आधार सुधार का 01, सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत दिव्यांग पेंशन का 01, वृद्धा पेंशन का 05 तथा निराश्रित पेंशन का 02 आवेदन प्राप्त हुए. 25 लोगों ने केसीसी का लाभ लेने के लिए आवेदन किया.

Also Read: बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

शिल्पकारों को मिला भरोसा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शिल्पकारों से मुलाकात की. उन्होने शिल्पकारों से तबला, मांदर, ढोल, मृदंग आदि बनाने में लगने वाला समय, लागत, निर्माण सामग्री, मार्केट तथा उनके उत्पाद के मूल्य की जानकारी ली. 70 परिवारों का गांव अधारझोर के ग्रामीणों ने बताया कि कई पीढ़ियों से उनका गांव शिल्पकला को संरक्षित रखने का कार्य कर रहा है, लेकिन लागत के अनुपात में मूल्य नहीं मिलने तथा बाजार उपलब्ध नहीं होने के कारण लोग इससे विमुख भी होने लगे हैं. उपायुक्त ने जमशेदपुर के साकची स्थित संजय मार्केट के पास खाली स्थान में विश्वकर्मा प्वाइंट बनाने की संभावनाओं को देखा. इस प्वाइंट पर शिल्पकारों के लिए मार्केट विकसित करने पर विचार किया गया है.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

जागरूक हुए ग्रामीण

मौके पर प्रशासन द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, फुलो झानो आशीर्वाद योजना, छात्रवृत्ति, धान अधिप्राप्ति, अनुदानित दर पर कृषि उपकरण वितरण योजना तथा अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

Also Read: झारखंड: डीजीपी के आदेश के बाद भी थम नहीं रहे अपराध, बेखौफ अपराधी रांची में वारदातों को दे रहे अंजाम

शिल्पकारों की परंपरा का होगा संरक्षण

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया है. गांव को मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित करने की प्रक्रिया शुरू हुई है. शिल्पकारों की सैकड़ों वर्षों से चली आ रही वाद्ययंत्र निर्माण की परंपरा को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए कार्य शुरू हो चुका है.

Also Read: झारखंड: कलाकारों का गांव है साड़म, जहां के एक कलाकार को रामगढ़ राजा कामाख्या नारायण सिंह ने दिया था गोल्ड मेडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें