28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2021 : झारखंड में जुआ के अड्डे पर छापामारी करने पहुंची पुलिस पर जानलेवा हमला, थाना प्रभारी समेत कई घायल

पुलिस जब सख्ती से पेश आयी तो जुआरियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने के साथ-साथ गाड़ी पर पथराव भी किया गया. पुलिस आक्रोशित भीड़ को देखते हुए भाग खड़ी हुई. इस दौरान भीड़ ने पुलिस का पीछा भी किया, लेकिन पुलिस छुप गयी.

Diwali 2021, पूर्वी सिंहभूम न्यूज (संजय सरदार) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र के कोवाली गांव में दीपावली की रात को जुआ बंद कराने पहुंचे कोवाली थाना की पुलिस पर जुआरियों ने हमला बोल दिया. इससे थाना प्रभारी, हवलदार और दो अन्य पुलिस के जवान घायल हो गये. यह घटना बीती रात करीब बारह बजे की है. इस दौरान जुआरियों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव भी किया. घटनास्थल से पुलिस ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी.

इस घटना में घायल हवलदार और जवान का इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी अमीत कुमार रविदास की स्थिति सामान्य है. एफआईआर की प्रकिया चल रही है. इधर, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद कोवाली थाना क्षेत्र में जमे हुए हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोवाली थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोवाली में जुआ चल रहा है. इसी को बंद कराने के लिए कोवाली थाना प्रभारी अमीत कुमार रविदास, हवलदार ओम प्रकाश मंडल, पुलिस जवान रमेश राम एवं निर्मल कुमार राय के साथ पहुंचे थे.

Also Read: झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, सर्वश्रेष्ठ विधायक व कर्मी होंगे सम्मानित

जुआ अड्डे पर पहुंची पुलिस के साथ जुआ बंद कराने को लेकर पहले बकझक हुई. पुलिस जब सख्ती से पेश आयी तो जुआरियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने के साथ-साथ गाड़ी पर पथराव भी किया गया. पुलिस आक्रोशित भीड़ को देखते हुए भाग खड़ी हुई. इस दौरान भीड़ ने पुलिस का पीछा भी किया, लेकिन पुलिस छुप गयी. इसके बाद जुआरियों ने पुलिस वाहन पर पथराव किया. घटना में हवलदार ओम प्रकाश मंडल, पुलिस जवान रमेश राम एवं निर्मल कुमार राय को चोट लगी है.

Also Read: Public Affairs Index 2021 : विकास के मामले में झारखंड को देशभर में तीसरा स्थान, 11 स्थानों की लगाई छलांग

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें