Jharkhand News : झारखंड में सुखाड़ की आशंका के बीच लगातार बारिश से स्थितियां कुछ बदली हैं. कई जगह किसान खेती-बाड़ी में जुट गए हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में किसानों ने अब तक 68% धनरोपनी कर ली है. खेतों में हरियाली दिख रही है. बीएओ एस मजूमदार ने कहा कि यह बारिश खेती के लिए काफी फायदेमंद है. इससे किसानों को फायदा होगा. वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में काफी अच्छी बारिश हुई है.
धान की खेती के लिए बारिश फायदेमंद
झारखंड में सुखाड़ की आशंका के बीच लगातार बारिश से किसानों को सुकून मिला है. देर से ही सही, लेकिन अच्छी बारिश से उम्मीद जगी है. पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. सुबह 11:00 बजते ही आसमान में पूरी तरह से बादल छा गये थे. इसके बाद दिनभर बारिश हुई. लोग अपने घरों में दुबके रहे. कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई, लेकिन इस बारिश से धान की खेती करने वाले किसानों को काफी फायदा हो रहा है. बहरागोड़ा प्रखंड में अब तक 68 प्रतिशत धानरोपनी हुई है. बारिश के साथ किसान अपने खेती कार्य में जुटे हैं.
अच्छी बारिश से किसानों को राहत
बीएओ एस मजूमदार ने कहा कि यह बारिश खेती के लिए काफी फायदेमंद है. इससे किसानों को फायदा होगा. वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में काफी अच्छी बारिश हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई महीने में 335 एमएम व अगस्त में अबतक 350 एमएम बारिश हुई है. इस बारिश से सब्जी की फसलों को क्षति होगी. हाल में नदी में उफान आने से पौधे सड़ने के कगार पर आ गये थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra