14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम के वन संरक्षक ने चेताया- हाथियों की हुई मौत तो नहीं बख्शे जायेंगे बिजली अधिकारी

जिले में कई जगह यह ऊंचाई कम है.वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत बिजली विभाग के दोषी अधिकारियों के खिलाफ केस किया गया है. आगे भी कार्रवाई की जायेगी.

जमशेदपुर : प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) वाइल्ड लाइफ कुलवंत सिंह ने पूर्वी सिंहभूम जिले में सात हाथियों की मौत पर कड़ी नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि हाथियों की मौत घोर अपराध है. इस मामले में दोषी बिजली विभाग के अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हाथियों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि तारों की ऊंचाई को लेकर भारत सरकार का स्पष्ट गाइडलाइन है.

जिले में कई जगह यह ऊंचाई कम है.वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत बिजली विभाग के दोषी अधिकारियों के खिलाफ केस किया गया है. आगे भी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि वन विभाग की ओर से इस संबंध में कई बार बिजली विभाग के साथ पत्राचार किया गया. इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसका नतीजा है कि पहले दो हाथियों की मौत हुई. फिर से पांच हाथियों की मौत हो गयी है. पीसीसीएफ ने पूरे कोल्हान में हाथियों के मूवमेंट वाले इलाके में बिजली के तारों की ऊंचाई ठीक करने के लिए कहा है. बिजली विभाग को पूरी सूची सौंपी गयी है.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम में जंगली हाथियों का आतंक, चाकुलिया में बुजुर्ग को हाथी ने पटककर मार डाला

कहां कहां तार झूल रहे हैं. इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि मूवमेंट वाले इलाकों में बंगाल की ओर से गड्ढे खोद दिये गये हैं. यह मामला केंद्र सरकार के समक्ष उठाया गया है. बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ राज्यों के बीच केंद्र सरकार की पहल पर को-र्डिनेशन का काम हो रहा है. अलग से एक्शन प्लान बन रहा है. राज्य स्तर पर बिजली विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर समस्या के समाधान की कोशिश हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें