12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम के जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को चाहिए स्कॉर्पियो, लेकिन प्रशासन दे रहा है बोलेरो

पूर्वी सिंहभूम के जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के चार माह बाद भी अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते दिख रहे हैं. जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को मन चाही कार खरीदने की परमिशन नहीं मिल रही है

पूर्वी सिंहभूम के जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के चार माह बाद भी अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते दिख रहे हैं. जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को मन चाही कार खरीदने की परमिशन नहीं मिल रही है. उन्हें अभी तक अंगरक्षक भी प्रदान नहीं किये गये हैं. जिला परिषद कार्यालय से स्कॉरपियो वाहन खरीदने के लिए प्राक्कलन बनाकर डीडीसी के माध्यम से उपायुक्त के पास भेजा था. लेकिन कुछ जवाब नहीं आया. विभागीय सूत्रों ने बताया कि वरीय अधिकारी चाहते हैं कि जिप अध्यक्ष-उपाध्यक्ष महंगी स्कारपियो कार नहीं खरीदे. वे फिलहाल बोलेरो वाहन खरीद कर काम चलायें.

सरायकेला और चाईबासा के जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को मिले हैं मन मुताबिक कार और अंगरक्षक  : 

इसको लेकर जहां अध्यक्ष-उपाध्यक्ष तनाव में हैं, वहीं जिप सदस्यों में तरह-तरह की चर्चायें हो रही हैं. पूर्वी सिंहभूम के साथ ही सरायकेला-खरसावां और पश्चिम सिंहभूम में पंचायत चुनाव हुए थे, वहां के जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को मन मुताबिक गाड़ी और अंगरक्षक मिल गये हैं. वहीं कोल्हान के एक जिप अध्यक्ष ने एक खास अंगरक्षक की मांग की है, जिस पर स्थानीय जिला प्रशासन ने रोक लगा दी. प्रशासन का कहना है जो अंग रक्षक मौजूद होगा उसी की तैनाती की जायेगी.

अंगरक्षक व स्कॉरपियो नहीं देने का कारण भी नहीं बताया जा रहा 

पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद के पास पहले अपनी नयी स्कॉरपियो कार थी. जिसे चुनाव के दौरान जिले के एक वरीय अधिकारी ने लॉ एंड ऑडर व चुनावी कार्यों का हवाला देते हुए ले लिया. उक्त वाहन न तो लौटाया जा रहा है और न ही उसी के अनुरूप नयी कार खरीदने की अनुमति दी जा रही है. वाहन और अंगरक्षक देने का कारण भी नहीं बताया जा रहा है. जिला परिषद कार्यालय में इन मामलों को लेकर चर्चायें काफी जोरों पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें