18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह में गरजे जयराम महतो, कहा- खनिज देकर हम फटी कमीज पहनने को हैं मजबूर

पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत गालूडीह में युवा टाइगर जयराम महतो हेमंत सरकार पर जमकर बरसे. कहा कि बराबर इस राज्य को खनिज से भरपूर राज्य बताया जाता है, लेकिन आज भी यहां के लोग फटी कमीज पहनने को मजबूर हैं. उन्हें राज्य सरकार से कई सवाल भी किये.

गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम), परवेज आलम : युवा टाइगर के नाम से चर्चित जेबीकेएसएस के अध्यक्ष जयराम महतो मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह आंचलिक मैदान में सरकार के खिलाफ जमकर गरजे. उन्होंने लोगों से अपने एक वोट की ताकत के बारे में जानकारी दी. कहा कि वर्तमान में जेएमएम सरकार जल, जंगल और जमीन की सरकार बताते हैं, लेकिन इन्हीं की सरकार में अधिकतर जंगल उजड़ गये. गरीबों की जमीन बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सौंपी जा रही. आम लोग न तो उस जमीन पर खेती कर पा रहे और न अपना हक जता पा रहे हैं.

सरकार के पास नहीं है कोई जवाब

युवा टागर जयराम महतो ने कहा कि आपलोग आज सवाल बनकर यहां आये हैं. आपके पास सवाल है, लेकिन सरकार के पास जवाब नहीं है. सरकार धोती और साड़ी बांट रही है. हमें नौकरी चाहिए साड़ी-धोती नहीं. शहीदों के बलिदान को बेकार न जाने दें. याद रखें हमें अपने हक के लिए लड़ना होगा. हमने तो सब लूटा दिया, लेकिन हमें क्या मिला?

Also Read: PHOTOS: हेमंत सोरेन ने निर्मल महतो को दी श्रद्धांजलि, बोले- शहीद व आंदोलनकारियों के सपनों का बना रहे झारखंड

खनिज देकर हम फटी कमीज पहनने को हैं मजबूर

उन्होंने कहा कि आज अगर हम लड़ाई नहीं लड़ते हैं, तो एक दिन ऐसा आयेगा जब हमसे सब कुछ छीन जाएगा. झारखंड के पास खनिजों का भंडार है, लेकिन फिर भी झारखंड गरीब क्यों है? क्योंकि जहां शासन और प्रशासन ठीक नहीं होगा, वहां कभी हमारा उद्धार नहीं होगा. खनिज देकर हम फटी कमीज पहनने को मजबूर हैं. कहा कि हमें अंगूठा छाप मंत्री नहीं चाहिए. हमें सुनील दा जैसे एमपी-एमएलए चाहिए. पढ़ा-लिखा हिम्मत वाला चाहिए. हमारी लड़ाई माफिया और गुंडों से होगी. कहा कि अगर आज आप नहीं लड़ते हैं, तो आप अपना हक गवा देंगे. कंपनियां हमें भूमिहीन बना रही है. यह लड़ाई सिर्फ हमारे लिए ही नहीं, बल्कि यह लड़ाई आने वाले पीढ़ी के लिए है.

पूर्व सांसद सुनील महतो की मां को किया गया सम्मानित

सभा में पूर्व सांसद सुनील महतो की मां खांदु देवी उपस्थित थीं. उन्होंने स्वर्गीय सुनील महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर तिलक लगाया. वहीं, मंच पर जयराम महतो द्वारा शॉल ओढ़ाकर उनको सम्मानित किया गया.

Also Read: झारखंड : डुमरी विधानसभा उपचुनाव की बजी डुगडुगी, 5 सितंबर को वोटिंग, 8 को काउंटिंग

बादल पाल ने बांग्ला गीत से लोगों का किया मनोरंजन

सभा में पुरुलिया के बादल पाल द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी गयी. उन्होंने स्टेज पर गाना गाकर जमकर तालियां बटाेरीं. साथ ही जयराम दा के दिल्ली पाठाबो, 2024 ए जयराम दा के मंत्री बोनाबो गाने को जयराम महतो द्वारा रिलीज किया गया.

पत्ते की टोपी पहनाकर जयराम महते का किया गया स्वागत

जयराम महतो के साथ मोतीलाल महतो, बेबी महतो, अनंदिता महतो गालूडीह पहुंची थी. इस महासभा के आरंभ से गालूडीह प्राचीन रंकणी मंदिर के पुजारी सह संस्थापक विनय दास बाबाजी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. विनय दास बाबाजी ने हाथों से बनी पत्ते की टोपी और माला जयराम महतो को पहनाकर स्वागत किया. फिर पूर्व सांसद सुनील महतो व प्रभाकर महतो को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. फिर मंच पर वीर शहीद बिरसा मुंडा, निर्मल महतो सहित सभी शहीदों को नमन किया.

Also Read: झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का समन, 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया

घाटशिला विधानसभा की राजनीति को गरमा गये जयराम महतो

घाटशिला विधानसभा की राजनीति को जयराम महतो ने गरमा दिया है. यह सीट आरक्षित है. इस पर जेबीकेएसएस किस पर दांव खेलता है यह आने वाला समय बतायेगा. जयराम महतो की यहां इंट्री से यह चर्चा जोरों पर है कि जयराम महतो के घाटशिला विस में इंट्री से किस दल को नुकसान होगा, किसको नहीं.

गुड़ाबांदा में याद किये गये निर्मल दा

दूसरी ओर, वीर शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस के मौके पर घाटशिला के गुड़ाबांदा प्रखंड क्षेत्र में जेबीकेएसएस के सदस्यों ने सिंहपुरा में शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया. उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सभी सदस्य गालूडीह में खतियानी जन सभा के लिए रवाना हुए. मौके पर मुखिया कन्हाई लाल माहली, भूषण चंद्र महतो, रविन्द्र नाथ महतो, पंसस पुष्पा महतो, हिमांशु महतो, सुबोध महतो, केशरी महतो, काजल कुंडू, रतन महतो, दिवस महतो, आपुन महतो, विश्वजीत महतो, हरीश चंद्र महतो, अलिक महतो, कृष्णा महतो उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड : कारोबारी विष्णु अग्रवाल से ईडी और 4 दिन करेगी पूछताछ, 7 दिनों की मांगी थी रिमांड

डुमरिया में निर्मल महतो की दी गयी श्रद्धांजलि

वहीं, डुमरिया जेएमएम प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा सोरेन के नेतृत्व में प्रखंड के विभिन्न गांवों से सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थकों ने निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया. फिर यहां से सभी कार्यकर्ता जमशेदपुर के लिए रवाना हो गये. मौके पर मिर्जा सोरेन ने कहा कि इस साल शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि धूमधाम से मनायी जा रही है. मौके पर शंकर चन्द्र हेम्ब्रम, भगत बास्के, मेमलाल किस्कु, भगत हांसदा, जयपाल सिंह मुर्मू, अर्जुन मुर्मू, दांदू मार्डी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें