प्रतिनिधि, बरसोल : बरसोल के जुगीशोल गांव की सोलर जलमीनार पिछले एक साल से खराब है. ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. गांव में करीब 60 घरों में 350 लोग रहते हैं. जलमीनार खराब होने के कारण ग्रामीण पास के कुआं से पानी लाकर पी रहे हैं. ग्रामीण जलमीनार को जल्द दुरुस्त कराने की मांग कर रहे हैं. शुक्रवार को ग्रामीणों ने हंडी व बाल्टी लेकर विभाग के प्रति विरोध जताया. ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो प्रखंड कार्यालय में धरना देंगे. ग्रामीण माइनो मुर्मू, टुसु मुर्मू, पार्वती मुर्मू, गुरुवारी मुर्मू, पानमनी सोरेन, जोबा मुर्मू, सुष्मिता बेसरा, कल्पना मुर्मू, विपिन सोरेन, जिबा मुर्मू, दशरथ मुर्मू, लागेन मुर्मू, पानताल मुर्मू आदि ने कहा पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोलर जलमीनार खराब होने की सूचना जिप सदस्य फूलमनी मुर्मू को दी है. श्रीमती मुर्मू ने तत्काल संबंधित पदाधिकारी से बात कर जलमीनार दुरुस्त करने की बात कही. विभाग के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द जलमीनार दुरुस्त होगी.
Also Read: घाटशिला : 1600 मीटर दौड़ में सूरज विजेता, 300 मीटर में शुभजीत अव्वल