Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी स्थित केंदाडीह माइंस में बीते शनिवार की रात्रि पाली में हुए हादसे के विरोध में सोमवार की सुबह पाली में मजदूरों ने कार्य का बहिष्कार किया. मजदूरों ने खदान में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम करने व हादसे में घायल लोको ऑपरेटर का बेहतर इलाज की मांग कर रहे थे. सुबह करीब 11 बजे प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. प्रबंधन ने सुरक्षा के मानकों का अनुपालन करने, घायल मजदूर का बेहतर इलाज का आश्वासन दिया. इसके बाद मजदूरों का विरोध खत्म हुआ. 5:30 घंटे बाद मजदूर सुबह की पाली में ड्यूटी पर गये.
दोबारा घटना न हो, इसका इंतजाम कर रहे : डीजीएम
वार्ता में एचसीएल के डीजीएम दीपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसका इंतजाम किया जायेगा. मजदूरों को काम में होने वाली परेशानी व उनकी समस्याओं को दूर करने के उपाय किये जाएंगे. कोर कमेटी ने मांग रखी कि पद के अनुसार मजदूरों को ड्यूटी पर लगाया जाये. किसी पर दबाव बनाकर ड्यूटी नहीं करायी जाये. सुरक्षा मानकों का अनुपालन व घायल मजदूर बेहतर इलाज की व्यवस्था की मांग कोर कमेटी व मजदूर प्रतिनिधियों ने किया.
मजदूरों की मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन
ठेका कंपनी जॉय माइनिंग सर्विसेज के प्रोजेक्ट इंचार्ज देवल कर, अपूर्वा सुटार ने वार्ता में मजदूरों की मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. वार्ता में मजदूर प्रतिनिधि खुदीराम राजवाड़, जितेन सोरेन, मितेश हांसदा, कोर कमेटी की ओर से सचिव गुरुचरण राजवाड़, केंदाडीह के ग्राम प्रधान प्रफुल्ल सोरेन, तेरंगा के शिवराज सोरेन, हिमांशु सोरेन, सुभाष टुडू, उत्तम नारायण देव, हरे राम मुर्मू समेत मजदूर उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra