20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड में केंदाडीह माइंस हादसे का विरोध, मजदूरों ने किया साढ़े पांच घंटे कार्य बहिष्कार

Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी स्थित केंदाडीह माइंस में बीते शनिवार की रात्रि पाली में हुए हादसे के विरोध में सोमवार की सुबह पाली में मजदूरों ने कार्य का बहिष्कार किया. मजदूरों ने खदान में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम करने व घायल लोको ऑपरेटर का बेहतर इलाज की मांग कर रहे थे.

Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी स्थित केंदाडीह माइंस में बीते शनिवार की रात्रि पाली में हुए हादसे के विरोध में सोमवार की सुबह पाली में मजदूरों ने कार्य का बहिष्कार किया. मजदूरों ने खदान में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम करने व हादसे में घायल लोको ऑपरेटर का बेहतर इलाज की मांग कर रहे थे. सुबह करीब 11 बजे प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. प्रबंधन ने सुरक्षा के मानकों का अनुपालन करने, घायल मजदूर का बेहतर इलाज का आश्वासन दिया. इसके बाद मजदूरों का विरोध खत्म हुआ. 5:30 घंटे बाद मजदूर सुबह की पाली में ड्यूटी पर गये.

दोबारा घटना न हो, इसका इंतजाम कर रहे : डीजीएम

वार्ता में एचसीएल के डीजीएम दीपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसका इंतजाम किया जायेगा. मजदूरों को काम में होने वाली परेशानी व उनकी समस्याओं को दूर करने के उपाय किये जाएंगे. कोर कमेटी ने मांग रखी कि पद के अनुसार मजदूरों को ड्यूटी पर लगाया जाये. किसी पर दबाव बनाकर ड्यूटी नहीं करायी जाये. सुरक्षा मानकों का अनुपालन व घायल मजदूर बेहतर इलाज की व्यवस्था की मांग कोर कमेटी व मजदूर प्रतिनिधियों ने किया.

Also Read: झारखंड में केंदाडीह माइंस में हादसा, Loco Operator का दायां हाथ कटा, हालत गंभीर, DGMS करेगी मामले की जांच

मजदूरों की मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन

ठेका कंपनी जॉय माइनिंग सर्विसेज के प्रोजेक्ट इंचार्ज देवल कर, अपूर्वा सुटार ने वार्ता में मजदूरों की मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. वार्ता में मजदूर प्रतिनिधि खुदीराम राजवाड़, जितेन सोरेन, मितेश हांसदा, कोर कमेटी की ओर से सचिव गुरुचरण राजवाड़, केंदाडीह के ग्राम प्रधान प्रफुल्ल सोरेन, तेरंगा के शिवराज सोरेन, हिमांशु सोरेन, सुभाष टुडू, उत्तम नारायण देव, हरे राम मुर्मू समेत मजदूर उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand News: नॉन लैंग्वेज विषयों के उत्तर अब हिंदी व इंग्लिश में ही लिख सकेंगे, BBMKU ने लिया फैसला

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें