9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : एनएच पर जान जोखिम में डाल कर स्कूल जाने को विवश हैं घाटशिला के ये विद्यार्थी, नहीं लेता कोई सुध

घाटशिला के फुलडुंगरी स्थित मारवाड़ी हिंदी प्लस टू विद्यालय के विद्यार्थी हरदिन जान जोखिम में डालकर स्कूल आने को मजबूर हैं. विद्यार्थी हर दिन एनएच के दो डिवाइडरों को पार कर स्कूल पहुंचते हैं. एनएच पार करने के दौरान उन्हें काफी सतर्क रहना पड़ता है.

घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम), अजय पांडेय : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत घाटशिला के फुलडुंगरी स्थित भवन में 19 नवंबर, 2006 से संचालित मारवाड़ी हिंदी प्लस टू विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्रतिदिन जान जोखिम में डाल कर स्कूल जाने को विवश हैं. स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी एनएच के दो डिवाइडरों को प्रतिदिन पार कर स्कूल पहुंचते हैं. एनएच बनने के बाद ओवरब्रिज और अंडर पास के लिए कई बार आंंदोलन हुआ. मगर आज तक न तो अंडर पास बना और न ही ओवरब्रिज. ऐसे में इस स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रत्येक दिन एनएच पार करना नियति बन गयी है. सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को एनएच पार करने के दौरान जो गाइडलाइन है, उसका प्रतिदिन अनुपालन नहीं कराया जाता. इससे एनएच पार करने के दौरान इस स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की जान हमेशा जोखिम में रहती है.

214 विद्यार्थियों में 106 छात्राएं हैं स्कूल में

स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक संदीप केसरी ने बताया कि स्कूल में फिलहाल 214 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. नौवीं में अभी नामांकन जारी है. 9वीं में 28, 10वीं में 70 और 12वीं में 90 विद्यार्थी हैं. नौवीं में छात्राओं की संख्या 11 है. 10वीं में 27 और 12वीं में 68 छात्राएं हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल में 214 विद्यार्थियों में 106 छात्राएं हैं.

एनएच 18 पर 30 से अधिक लोग गवां चुके हैं जान

बता दें कि अनुमंडल अस्पताल से लेकर काशिदा के बीच एनएच 18 पार करने के दौरान 30 से अधिक लोग अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.

Also Read: PHOTOS: झारखंड की पंचायतों में खुलेंगी दवा दुकानें, शिक्षित युवाओं को मिलेगा लाइसेंस, बोले सीएम हेमंत सोरेन

भवन जर्जर, आइटी छोड़ सभी कक्षाओं में लटक रहे ताले

भवन के ऊपरी तल्ले पर बने अधिकांश वर्ग कक्ष के प्लास्टर झड़ने लगे हैं. वर्ग कक्ष में अगर छात्र कूदते हैं, तो भवन में कंपन होने लगती है. सीढ़ी के रूफ का प्लास्टर भी झड़ने लगा है. ऊपरी तल्ले के अधिकतर कमरों के प्लास्टर झड़ने के कारण उसमें कक्षाएं संचालित नहीं होती हैं. ऊपरी तल्ले के एक आइटी कक्ष को छोड़ कर सभी वर्ग कक्षाओं में ताले लटक रहे हैं.

बोले विद्यार्थी

इस मामले में गोपालपुर कटिनपाड़ा से इस स्कूल में पढ़ने आने वाली छात्राओं का कहना है कि एनएच-18 पार करने के दौरान वाहनों को दोनों तरफ से ही देख कर पार करती हैं. अगर एनएच से वाहन गुजरता है, तो वे वाहन के जाने का इंतजार करती हैं. वाहन जाने के बाद ही एनएच पार करती हैं. छात्राओं ने कहा कि उन्हें एनएच पार कराने के लिए न तो स्कूल के शिक्षक आते हैं और न ही अभिभावक. विद्यालय में नामांकन के बाद से ही उनके दिमाग में यह बात हमेशा रही है कि स्कूल जाने और स्कूल की छुट्टी के बाद एनएच पार करने के दौरान दिमाग को शांत रखना है, ताकि किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो.

विद्यार्थियों को हमेशा सड़क सुरक्षा का पढ़ाया जाता है पाठ : प्रभारी प्रधानाध्यापक

इस संबंध में मारवाडी हिंदी प्लस टू हाई स्कूल, घाटशिला के प्रभारी प्रधानाध्यापक संदीप केसरी ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हमेशा समझाया जाता है कि सड़क सुरक्षा का ख्याल रखना है. एनएच पार करते समय दोनों तरफ वाहनों को देख कर ही एनएच या सड़क पार करनी है. छुट्टी के दौरान शिक्षक विद्यार्थियों को एनएच पार कराने का काम करते हैं. जहां तक ऊपरी तल्ले के भवन की मरम्मत की बात है. स्कूल मद में उतनी राशि नहीं है कि सभी कमरों की मरम्मत करायी जा सके. निचले तल्ले के अधिकांश भवनों की मरम्मत करायी गयी है. प्लास्टर झड़ने के कारण ऊपरी तल्ले के आईटी को छोड़ कर अधिकतर कमरों में कक्षाएं संचालित नहीं होती हैं.          

Also Read: झारखंड में दवा दुकान खोलने के लिए अब फार्मासिस्ट की डिग्री की जरूरत नहीं, बोले सीएम हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें