13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम में आठ जलापूर्ति योजना से 5 लाख से अधिक की आबादी को मिलेगा पानी, टेंडर हुआ फाइनल

पूर्वी सिंहभूम में आठ जलापूर्ति योजना से 5 लाख से अधिक की आबादी को पानी मिलेगा. जमशेदपुर के बेको सुकलारा के आसपास तीन ग्राम पंचायत के 28 गांवों के 16,561 लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इसका वर्क ऑर्डर दे दिया गया है.

पूर्वी सिंहभूम जिले में आठ बड़ी परियोजनाओं के जरिये चालू वित्तीय वर्ष में पांच लाख से अधिक की आबादी को पानी मिलने लगेगा. इस पर 87346.74898 लाख रुपये खर्च होंगे. इन परियोजनाओं को मंजूरी देने के बाद इसका टेंडर फाइनल हो गया है. इसके तहत जमशेदपुर के बेको सुकलारा के आसपास तीन ग्राम पंचायत के 28 गांवों के 16,561 लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इसका वर्क ऑर्डर दे दिया गया है. जिस पर 2839.07 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा मुसाबनी के बरानिया व आसपास के 39 गांवों की 51,363 की आबादी को पानी पहुंचाया जायेगा, जिस पर 8301.51 लाख रुपये खर्च होंगे.

धालभूमगढ़ के कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ समेत आसपास के 65 गांवों में 38,909 की आबादी को पानी देने के लिए 7979.14 लाख रुपये, बहरागोड़ा के गुहियापाल व आसपास के 312 गांवों के एक लाख 26 हजार 934 को पानी पहुंचाने के लिए 27099.68 लाख रुपये, चाकुलिया के बुरुबानी के 235 गांवों में 98 हजार 7 की आबादी के लिए 16716.51000 लाख रुपये, घाटशिला के कुलियाना के 123 गांवों की 75 हजार 296 की आबादी के लिए 10950.41 लाख रुपये, गुड़ाबांदा के 77 गांवों के 37,904 की आबादी के लिए 8402.12 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो ने बताया कि जनता तक पानी पहुंचाने के लिए कोशिश तेज की गयी है. टेंडर फाइनल किया गया है. समय पर काम को पूरा किया जायेगा.

Also Read: जमशेदपुर के TMH में आम लोगों के लिए शुरू हुआ पैकेज सिस्टम, मात्र इतने रुपये में होगी 16 से 17 जांच
खुलेंगे 67 नये उपस्वास्थ्य केंद्र

जिले में पांच हजार की जनसंख्या पर एक उपस्वास्थ्य केंद्र खोला जाना है. जिले में वर्तमान में 243 उपस्वास्थ्य केंद्र चल रहे हैं. वित्तीय वर्ष यानी 23-24 में 67 नये उपस्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी अनुमति दे दी है. विभाग के अनुसार 50 लाख की लागत से एक उपस्वास्थ्य केंद्र बनाया जाना है. सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि चिन्हित की गयी जमीन या प्राइवेट व सरकारी भवन में भी केंद्र खोला जायेगा. इसके लिए भवन व जमीन की तलाश की जा रही है. उपस्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया जाता है. इसमें टीकाकरण, चोट लगने, सर्दी खांसी, बीपी नापने, शुगर की जांच सहित अन्य काम प्राथमिक तौर कर किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें