Jharkhand news, Chakradharpur news : चक्रधरपुर (शीन अनवर) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम उरांव ने ब्लड डोनेशन करने के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक अनोखा प्रयास किया है. विधायक ने ब्लड डोनेशन करने वालों को उपहार स्वरूप बाइक समेत अन्य सामान देकर प्रोत्साहित किया. इस दौरान रिकॉर्ड 567 यूनिट ब्लड भी जमा किया गया.
बुधवार को विधायक सुखराम उरांव के बनमालीपुर स्थित आवास में ब्लड डोनेशन कैंप लगा. लट्टू उरांव स्मारक कल्याण समिति के बैनर तले इस कैंप का आयोजन हुआ, जिसमें रिकार्ड कुल 567 यूनिट ब्लड जमा किये गये. ब्लड जमा करने के लिए आये बीवीडीए, जमशेदपुर की टीम ने 286 एवं ब्लड बैंक सदर अस्पताल, चाईबासा की टीम ने 281 समेत कुल 567 यूनिट ब्लड जमा किये.
ब्लड डोनेशन सुबह 10 बजे शुरू होना था, लेकिन ब्लड डोनरों का हुजूम सुबह 8:30 बजे से ही उमड़ पड़ा था. भीड़ के कारण सड़क पर आवागमन बाधित होने के बाद पंक्तिबद्ध ब्लड डोनरों को प्रवेश दिया गया. वाहनों की लंबी कतार लग जाने के कारण विधायक आवास के दोनों छोर पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था करनी पड़ी. पूरे दिन ब्लड डोनरों का मेला लगा रहा.
Also Read: सदर अस्पताल चाईबासा में पीपीई किट खरीद में फर्जीवाड़े मामले की होगी जांच, डीसी ने दिये आदेश
इस ब्लड डोनेशन कैंप का उदघाटन विधायक सुखराम उरांव, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, चक्रधरपुर नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष केडी साह, विधायक की धर्मपत्नी नवमी उरांव आदि ने संयुक्त रूप से किये. इस दौरान शाम 5 बजे तक ब्लड डोनरों से ब्लड लिये गये. उसके बाद ब्लड डोनेशन करने का काम बंद कर दिया गया. इसके बावजूद दर्जनों ब्लड डोनर ब्लड देने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. शाम हो जाने के कारण उनका ब्लड नहीं लिया जा सका.
ब्लड डोनेशन करने वाले डोनरों को क्रम संख्या आवंटित किया गया था. ब्लड डोनेशन कार्यक्रम खत्म होने के बाद लक्की ड्रॉ किया गया. 3 छोटे-छोटे बच्चों के हाथों से लक्की नंबर निकाला गया. इसमें प्रथम पुरस्कार बजाज प्लसर 125- सीसी बाइक टोकन संख्या 221 नाजिश हुसैन के नाम पर निकला. दूसरा पुरस्कार आईफोन टोकन संख्या 541 प्रभात मुंडा को मिला. तीसरा पुरस्कार सैमसंग मोबाईल फोन टोकन संख्या 6 नूर आलम के हिस्से में आया. इसके अलावा ब्लड डोनेट करने वाले सभी पुरुष सदस्यों को सियाराम कंपनी का पैंट-शर्ट का पीस और महिला डोनरों को कलाई घड़ी उपहार स्वरूप प्रदान किये गये.
ब्लड कलेक्ट करने के लिए ब्लड वोलेंटियरी डोनर्स एसोसिएशन (बीवीडीए) जमशेदपुर एवं ब्लड बैंक सदर अस्पताल चाईबासा की टीम की सेवा ली गयी थी. ब्लड डोनेशन शुरू होने से पूर्व बीवीडीए जमशेदपुर के टीम लीडर एसके सिंह एवं उनकी पूरी टीम तथा सदर अस्पताल चाईबासा के टीम लीडर मनोज कुमार एवं नेतृत्वकर्ता इरशाद अली एवं अन्य सभी सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
Also Read: महिलाओं की सुरक्षा के लिए रांची पुलिस ने जारी की वुमेन हेल्पलाइन नंबर, अब छेड़छाड़ करने वालों की खैर नहीं
चक्रधरपुर में ब्लड डोनेशन बड़े पैमाने पर होता है, लेकिन सभी ब्लड डोनेशन कैंप का रिकार्ड टूट गया. अब तक भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी के नाम पर सबसे अधिक 522 यूनिट ब्लड कलेक्ट करने का रिकार्ड था. 24 फरवरी, 2013 को तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला के नेतृत्व में रेलवे कल्याण मंडप में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था, लेकिन अब सबसे अधिक ब्लड कलेक्ट करने का रिकार्ड लट्टू उरांव स्मारक कल्याण समिति के नाम हो गया है.
विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि इस बार विधायक बनने के बाद जनसेवा का जुनून है मुझ पर. कोरोना काल में मैंने अपने पूरे परिवार को दांव पर लगा कर प्रभावित लोगों की सेवा में लीन रहा. अब जबकि पूरे राज्य में ब्लड की कमी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी राज्य की जनता से ब्लड डोनेट करने की अपील कर रखे हैं. ऐसे विकट काल में मेरी कोशिश रही है कि अधिक से अधिक ब्लड कलेक्ट करूं और राज्य की जनता को कोरोना के संकट से बाहर निकालने में सहायक रहूं. ब्लड कलेक्टर और डोनरों समेत सभी लोगों के सहयोग करने वालों का मैं अभारी हूं.
संस्था – तारीख – ब्लड यूनिट
रेड क्रॉस सोसाईटी – 24.02.2013 – 522
बेंगाली एसोसिएशन – 01.08.2018 – 350
बेंगाली एसोसिएशन – 23.01.2017 – 273
साई भक्त मंडल – 07.07.2016 – 263
भगेरिया फाउंडेशन – 29.12.2019 – 230
Also Read: त्योहारी सीजन के दौरान झारखंड की जेलों में छापेमारी से हड़कंप, जानें क्या- क्या हुआ बरामद
Posted By : Samir Ranjan.