20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत सोरेन और मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मिले कांग्रेस नेता, पेयजल समस्या को लेकर की बात

गर्मी का मौसम आ रहा है. जितने भी खराब नलकूप हैं सभी की मरम्मत अभिलंब किया जाए. जिससे लोगों को पेयजल में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो. यह सारी बातें पश्चिमी सिंहभूम में कांग्रेसी नेता ने सीएम हेमंत सोरेन और मंत्री मिथिलेश ठाकुर से की.

बंदगांव, अनिल तिवारी : पश्चिमी सिंहभूम जिला के कांग्रेसी जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह और प्रखंड अध्यक्ष यदु राय मुंडरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात किया. रमेश सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग किया की गर्मी का मौसम आ रहा है. जितने भी खराब नलकूप हैं सभी की मरम्मत अभिलंब किया जाए. जिससे लोगों को पेयजल में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा बंदगांव प्रखंड में बहुत सारी गांव की सड़कें की स्थिति बहुत खराब है.

सभी सड़कों को मुख्य पथ एनएच 75 से जोड़ना है. उन्होंने कराईकेला स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की कमी, बंदगांव बाजार का सौंदर्यकरण, कराईकेला, टोकलो को अलग प्रखंड एवं चक्रधरपुर को जिला बनाने की भी मांग मुख्यमंत्री से की. उन्होंने कहा पश्चिम सिंहभूम जिला के सभी अस्पतालों में समुचित मात्रा में दवाई एवं डॉक्टर एवं हर स्कूल में टीचर की सुविधा उपलब्ध हो. सारी समस्या सुनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने रमेश सिंह को आश्वासन दिया कि आपकी समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा.

मंत्री ने यह भी कहा कि गर्मी के मौसम में कहीं भी पेयजल की किल्लत नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा अलग प्रखंड एवं जिला की मांग पर सरकार जल्द ही फैसला लेगी. इस मौके पर काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.

Also Read: Ram Navami: 94 साल पुरानी है रांची की रामनवमी शोभायात्रा, जानिए इसका इतिहास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें