15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccination In Jharkhand : दोनों हाथों से दिव्यांग गुलशन ने ऐसे लगवाया टीका, स्वास्थ्य विभाग ने किया सम्मानित

Corona Vaccination In Jharkhand, पश्चिमी सिंहभूम न्यूज (राधेश सिंह) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के बारंगा गांव निवासी 34 वर्षीय दोनों हाथों से दिव्यांग गुलशन लोहार को गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित किया गया. गुलशन लोहार द्वारा दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद जांघ में कोरोना का टीका लगवाये जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया.

Corona Vaccination In Jharkhand, पश्चिमी सिंहभूम न्यूज (राधेश सिंह) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के बारंगा गांव निवासी 34 वर्षीय दोनों हाथों से दिव्यांग गुलशन लोहार को गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित किया गया. गुलशन लोहार द्वारा दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद जांघ में कोरोना का टीका लगवाये जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया.

गुलशन ने पिछले मंगलवार को पंचायत में लगे वैक्सीनेशन कैम्प में टीका लिया था. उसने टीका लेने के बाद लोगों को जागरूक करते हुए टीका लेने की अपील भी की थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने नकद राशि देकर सम्मानित किया है. गुरुवार को बारंगा स्थित पंचायत भवन में मनोहरपुर सीएचसी के प्रभारी डॉ उत्पल मुर्मू, पूर्व प्रभारी डॉ नरेंद्र सुमबरुई, सीएचसी प्रबंधक स्वप्नजीत मोहंती ने संयुक्त रूप से सिविल सर्जन डॉ ओमप्रकाश गुप्ता के द्वारा प्रदत्त 5 हजार रुपए प्रदान कर सम्मानित किया. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में आज इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी है आशंका

गुलशन लोहार ने भी इस बावत स्वास्थ्य विभाग को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है. इस मौके पर एएनएम लक्ष्मी हेंब्रम भी मौजूद थीं. गौरतलब है कि दोनों हाथों के जन्म से ही नहीं होने के बावजूद गुलशन ने अपनी दिव्यांगता को धत्ता बताते हुए एमए, बीएड की पढ़ाई पूरी की है. मंगलवार को गांव में आयोजित विशेष शिविर में उन्होंने अपने बाएं जांघ में कोरोना का टीका लेकर राज्यभर में एक मिसाल पेश की थी. इसी बाबत सिविल सर्जन ने उन्हें नकद राशि देकर सम्मानित किया है.

Also Read: पति-पत्नी के विवाद को मैनेज करने के लिए आईओ ने मांगी थी रिश्वत, ACB ने पांच हजार रुपये लेते रंगेहाथ दबोचा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें