बंदगांव, अनिल तिवारी: पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला बाजार स्थित एनएच-75 से लेकर बाउरीसाई मोड़ तक की सड़क काफी जर्जर है. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 2000 फीट सड़क की स्थिति काफी दयनीय है. इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे एवं पानी भर गये हैं. इससे लोगों को चलने-फिरने में भी काफी दिक्कत हो रही है, जबकि इस सड़क को बनाने की मांग जनप्रतिनिधि से लेकर डीसी तक से ग्रामीण पहले कर चुके हैं. आज इस सड़क का निरीक्षण पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने किया.
लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार
काफी आग्रह के बाद भी अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है, जबकि यह सड़क कई गांवों सहित सुप्रसिद्ध केरा मंदिर को जोड़ती है. यह सड़क नहीं बनने से हजारों लोग प्रतिदिन प्रभावित हो रहे हैं. अगर यह सड़क नहीं बनी तो यहां के ग्रामीण मजबूर होकर एनए-75 मार्ग जाम करेंगे और आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. सारी समस्या सुनने के बाद पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के डॉ विजय सिंह गागराई ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सड़क बनाने की मांग उपायुक्त से की जाएगी और जरूरत पड़ी तो हम ग्रामीणों के साथ हैं. ग्रामीणों की मांग के अनुसार ही काम किया जाएगा.
Also Read: झारखंड: मिथिलेश कुमार सिंह को ईडी का समन, 10 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया
ये थे मौजूद
इस मौके पर ललित नारायण ठाकुर, साधु प्रधान, तुलसी महतो, प्रशांत साहू ,राजेंद्र मेलगांडी, मारकुश बोदरा समेत काफी संख्या काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Also Read: झारखंड: अवैध संबंध के शक में गला दबाकर पत्नी की हत्या, थाने में पति ने किया सरेंडर